World Unemployment Rate: दुनिया के इस देश के पास सबसे ज्यादा बेरोजगार, पाकिस्ताान से भी ज्यादा भारत का बुरा हाल!
Unemployment in World: ग्लोबल स्तर पर मंदी की आशंका और कोविड महामारी के कारण कंपनियों के सामने आर्थिक समस्याएं पैदा हुई हैं, जिस कारण कर्मचारियों की बड़े स्तर पर छंटनी की गई है.
![World Unemployment Rate: दुनिया के इस देश के पास सबसे ज्यादा बेरोजगार, पाकिस्ताान से भी ज्यादा भारत का बुरा हाल! Nigeria world most unemployed country India condition worse than Pakistan World Unemployment Rate: दुनिया के इस देश के पास सबसे ज्यादा बेरोजगार, पाकिस्ताान से भी ज्यादा भारत का बुरा हाल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/b353d4e764309e7b0a42a8a812bebe221686646289862666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unemployment Rate: कोविड के बाद से दुनिया में बेरोजगारी ज्यादा बढ़ी है. वहीं मंदी की आशंका के कारण दुनिया भर में लोगों की नौकरियों पर संकट आया है. सिर्फ ग्लोबल स्तर पर ही नहीं भारत में भी लोगों की बड़े स्तर पर छंटनी हुई है. वहीं नौकरी देने के मामले में भी कमी आई है, जिस कारण दुनिया भर में बेरोजगारी बढ़ी है. जर्मनी में मंदी के दस्तक से बेरोजगारी में इजाफा होने की आशंका और बढ़ गई है.
वर्ल्ड स्टैटिक्स ने दुनिया के कई देशों का बेरोजगारी डाटा शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि किस देश में सबसे ज्यादा और किस देश में कम बेरोजगारी दर है. इस आंकड़े के मुताबिक भारत की बेरोजगारी दर पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी ज्यादा है.
किस देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी
नाइजीरिया में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा 33.3 परसेंट है. वहीं दूसरा ज्यादा बेरोजगारी वाला देश साउथ अफ्रीका है, जहां बेरोजगारी दर 32.9 फीसदी है. बोस्निया और हर्जेगोविना में बेरोजगारी दर 29.28 फीसदी है, जो तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा इराक में 15.55 फीसदी और स्पेन में 13.26 फीसदी बेरोजगारी दर है. 10 फीसदी से ज्यादा बेरोजगारी दर ग्रीस- 11.2 फीसदी, कोलंबिया- 10.7 फीसदी और तुर्किए- 10.2 फीसदी है.
भारत से कम बांग्लादेश और पाकिस्तान में बेरोजगारी!
वर्ल्ड स्टैटिक्स के आंकड़े के मुताबिक, भारत की बेरोजगारी दर 7.8 फीसदी पर है, जबकि पाकिस्तान की बेरोजगारी दर 6.5 फीसदी और बांग्लादेश में 4.7 फीसदी है. इसके अलावा सऊदी अरबिया में बेरोजगारी दर 4.8 फीसदी है. अर्जेंटीना में बेरोजगारी 6.3 फीसदी है. वहीं फ्रांस में 7.1 फीसदी, चीन में 5.2 फीसदी और जर्मनी में बेरोजगारी दर 5.6 फीसदी है.
अमेरिका और रूस जैसे देशों में बेरोजगारी कितनी?
अमेरिका में बेरोजगारी दर 3.7 फीसदी बताई गई है. रूस की बात करें तो यहां बेरोजगारी दर 3.3 फीसदी है. जापान में अमेरिका—रूस से भी कम 2.6 फीसदी बेरोजगारी दर है. सिंगापुर में 1.8 फीसदी तो थाईलैंड में 1.05 फीसदी बेरोजगारी है. सबसे कम कतर में बेरोजगारी सिर्फ 0.1 फीसदी है.
ये भी पढ़ें
Mutual Fund: रिटायरमेंट पर 10 करोड़ रुपये मिलेंगे, अगर हर महीने इतना करते हैं निवेश!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)