Nike Layoff: ग्लोबल स्पोर्ट्सवीयर ब्रांड Nike क्रिसमस और नए साल के मौके पर बड़ा झटका देने की तैयारी में है. Nike अगले कुछ दिनों में सैकड़ों की संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अगले तीन सालों में 2 बिलियन डॉलर खर्च में कटौती करने का लक्ष्य तय किया जिसके लिए कंपनी ऑटोमेशन पर जोर देगी. बीते हफ्ते  Nike ने अपने सालाना रेवेन्यू अनुमान को घटाते हुए 2 बिलियन डॉलर कॉस्ट-सेविंग प्लान पर से पर्दा उठाया था. 


दि गार्जियन के मुताबिक Nike ने बताया कि एम्पलॉय की छंटनी पर 400 से 450 मिलियन डॉलर की लागत आएगी. हालांकि कंपनी ने इस बात का खउलासा नहीं किया है कि वो कितने लोगों की छंटनी करने जा रही है. इस वर्ष मई महीने में Nike के कुल 83,700 कर्मचारी थे जबकि 2022 में इनकी संख्या 79,100 थी. Nike ऑटोमेशन को बढ़ाने के साथ प्रोडक्ट में बदलाव करने जा रही है साथ कंपनी नए फ्रेश स्टाइल वाले प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी जिससे कस्टमर्स को आकर्षित किया जा सके. 


Nike के सीएफओ मैट फ्रेंड ने कॉन्फ्रेस कॉल में कहा कि आज के दौर में दुनियाभर में कस्टमर्स बेहद सतर्क हो चुका है. उन्होंने कहा, हम इस तरह के माहौल में जानते हैं, जब उपभोक्ता दबाव में होता है और प्रमोशन एक्टिविटी अधिक होती है, तो यह नयापन और इनोवेशन ही उपभोक्ता को प्रेरित करता है.


Nike ने ऑनलाइऩ सेल्स में गिरावट के लिए ग्रेटर चाइना को जिम्मेदार ठहराया है जिसमें हांग कांग, ताइवान और मकाऊ शामिल है. नाइकी के स्टोर सेल्स में 16 फीसदी का उछाल आया है जबकि डिजिटल सेल्स में 30 नवंबर को खत्म हुए तिमाही में 22 फीसदी की गिरावट आई है. नाइकी के इस फैसले के बाद कंपनी के स्टॉक में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इस गिरावट का असर दूसरे स्पोर्ट्सवियर कंपनी के स्टॉक पर भी देखने को मिला है. 


ये भी पढ़ें 


Mediclaim: खत्म हो सकता है मेडिक्लेम पाने के लिए अस्पताल में 24 घंटे भर्ती रहने का प्रावधान, सरकार और रेग्यूलेटर कर रही चर्चा