Nikhil Kamath: निखिल कामथ ने क्यों दान कर दी अपनी अधिकांश संपत्ति? जेरोधा को-फाउंडर ने बताई ये वजह
Nikhil Kamath Philanthropy: निखिल कामथ ने इसी साल ऐलान किया था कि वे अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा सामाजिक कार्यों के लिए दान करने जा रहे हैं. अब उन्होंने उसकी वजह बताई है...
डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ की गिनती देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में की जाती है. इसी साल उन्होंने अपने नाम एक और शानदार उपलब्धि जोड़ ली, जब जून में उन्होंने लगभग आधी दौलत दान करने का ऐलान किया. अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान कर वारेन बफे और बिल गेट्स जैसे दिग्गज धनकुबेरों की सूची में शामिल होने वाले निखिल ने अब वजह बताई है कि आखिर उन्होंने क्यों ऐसा फैसला लिया.
निखिल से पहले इन्होंने किया दान
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि निखिल कामथ वारेन बफे, मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और बिल गेट्स के द्वारा 2010 में स्थापित दी गिविंग प्लेज में शामिल हुए हैं. इस मुहिम में शामिल होने वाले अरबपति अपनी दौलत का अधिकांश हिस्सा समाज कल्याण के उद्देश्यों में दान करते हैं. कामथ से पहले अजीम प्रेमजी, किरण मजुमदार-शॉ और रोहिणी व नंदन निलेकणि जैसे भारतीय अरबपति भी दी गिविंग प्लेज से जुड़ चुके हैं. कामथ इससे जुड़ने वाले चौथे व सबसे युवा भारतीय हैं.
240 अरबपति कर चुके हैं दान
अब निखिल ने बताया है कि उन्हें अपनी आधी संपत्ति दान करने की प्रेरणा बेंगलुरू के उद्यमियों नंदन निलेकणि, किरण मजुमदार-शॉ और अजीम प्रेमजी से मिली. वे सभी निखिल से पहले बफे-गेट्स के दी गिविंग प्लेज को जॉइन कर चुके हैं. दी गिविंग प्लेज से दुनिया भर के 240 अरबपति जुड़े हुए हैं और उन्होंने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित किया है.
इस तरह से मिली दान की प्रेरणा
निखिल हाल ही में बेंगलुरू में हुए एनएएस समिट में हिस्सा ले रहे थे. समिट के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने संपत्ति दान करने के फैसले के बारे में बातें की. उन्होंने कहा कि भारत से अब तक चार लोग दी गिविंग प्लेज से जुड़े हैं. पहले से जुड़े तीनों लोग मेरे अच्छे मित्र हैं. वे सभी बेंगलुरू से हैं. उन्होंने नंदन निलेकणि, किरण मजूमदार और अजीम प्रेमजी को लेकर कहा कि आप जब बड़े हो रहे होते हैं, तो तीन-चार लोगों से प्रभावित होते हैं. आप उनके जैसा बनना चाहते हैं. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ.
पहले भी दान कर चुके हैं कामथ
यह पहला मौका नहीं है, जब कामथ ने मोटा दान करने का फैसला लिया हो. एडेलगिव-हुरून इंडिया फिलान्थ्रॉपी लिस्ट 2022 के अनुसार, निखिल कामथ और उनके भाई नितिन कामथ ने 2022 में अपनी दौलत से 100 करोड़ रुपये का दान किया था. निखिल कामथ लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते आए हैं. फोर्ब्स के अनुसार, निखिल कामथ की मौजूदा नेटवर्थ करीब 1 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें: रुपये के लिए शुभ होगा नया साल! अभी से मिलने लगे हैं ये अच्छे संकेत