Nikhil Kamath Donation: वारेन बफे की राह चले ये युवा भारतीय उद्यमी, दान करने वाले हैं अपनी आधी दौलत
Nikhil Kamath Philanthropy: इससे पहले भी कुछ भारतीय अरबपति अपनी दौलत का ज्यादातर हिस्सा दान कर चुके हैं. दुनिया में ऐसे अरबपतियों की लंबी फेहरिस्त है...
पूरी दुनिया में ऐसे कई अरबपति उद्यमी हैं, जिन्होंने समाज के बेहतरी व कल्याण के लिए अपनी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा दान करने का फैसला किया है. इसमें दुनिया के चोटी के अमीरों में शामिल वारेन बफे (Warren Buffet) और बिल गेट्स (Bill Gates) का नाम अहम है. भारत से भी कुछ अरबपति इस राह को अपना चुके हैं. अब इस बड़ी में एक युवा उद्यमी का भी नाम जुड़ा है, जिन्होंने अपनी आधी दौलत दान करने का फैसला लिया है.
आधी दौलत दान करने का फैसला
इस सूची में जुड़ा सबसे नया नाम है डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (Zerodha Co-Founder Nikhil Kamath) का. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, निखिल कामथ अपनी कुल दौलत का लगभग आधा हिस्सा दान करने वाले हैं. इस तरह उनका नाम वारेन बफे और बिल गेट्स जैसे दिग्गज धनकुबेरों की सूची में शामिल हो गया है.
ये भारतीय अरबपति कर चुके हैं दान
रिपोर्ट के अनुसार, कामथ वारेन बफे, मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और बिल गेट्स के द्वारा 2010 में स्थापित दी गिविंग प्लेज (The Giving Pledge) में शामिल हुए हैं. इस मुहिम में शामिल होने वाले अरबपति अपनी दौलत का अधिकांश हिस्सा समाज कल्याण के उद्देश्यों में दान करते हैं. कामथ से पहले भी कुछ भारतीय अरबपति संपत्ति दान करने की राह चुन चुके हैं. उनसे पहले अजीम प्रेमजी (Azim Premji) , किरण मजुमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) और रोहिणी व नंदन निलेकणि (Rohini & Nandan Nilekani) भी दी गिविंग प्लेज से जुड़ चुके हैं. कामथ इससे जुड़ने वाले चौथे व सबसे युवा भारतीय हैं.
कामथ ने डोनेशन पर कही ये बात
निखिल कामथ की उम्र अभी महज 35 साल है और इसी उम्र में उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में कामथ के हवाले से कहा गया है, अपनी उम्र के बाद भी मैं दुनिया पर सकारात्मक असर डालने के लिए प्रतिबद्ध हूं. अधिक बराबरी वाली दुनिया तैयार करने का मिशन मेरे सपनों और मूल्यों से मेल खाता है.
पिछले साल दिए थे 100 करोड़
यह पहला मौका नहीं है, जब कामथ ने समाज कल्याण के लिए दान करने का फैसला लिया हो. एडेलगिव-हुरून इंडिया फिलान्थ्रॉपी लिस्ट 2022 के अनुसार, निखिल कामथ और उनके भाई नितिन कामथ ने 2022 में अपनी दौलत से 100 करोड़ रुपये दान किया था. निखिल कामथ का हालिया डोनेशन क्लाइमेट चेंज, एनर्जीख् एजुकेशन और हेल्थ जैसे क्षेत्रों में खर्च किया जाएगा.
एलन मस्क भी करेंगे संपत्ति दान
वारेन बफे के दी गिविंग प्लेज से अभी तक 29 देशें के करीब 241 अरबपति जुड़ चुके हैं. इससे जुड़ने वाले बड़े नामों में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) भी शामिल हैं. उनके अलावा लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन और उनकी पार्टनर मिशेल यी, जेफ बेजोस की तलाकशुदा पत्नी व समाजसेवी मैकेंजी स्कॉट, कैनवा के को-फाउंडर्स मेलानी परकिन्स और क्लिफ ऑब्रेच्ट भी इससे जुड़ चुके हैं.