Nirav Modi: नीरव मोदी के लिए बुरी खबर, प्रवर्तन निदेशालय ने पीएनबी फ्रॉड मामले में जब्त की इतने करोड़ की संपत्ति
PNB Bank Fraud Case: भारत सरकार पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में शामिल नीरव मोदी के लंदन से भारत प्रत्यर्पण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. नीरव मोदी यूके में कस्टडी में है.
Nirav Modi Update: प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड मामले में शामिल नीरव मोदी की 29.75 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है. जब्त किए गए संपत्ति में अचल संपत्ति के अलावा बैंक में डिपॉजिट्स भू शामिल है. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इस मामले में अब तक 2625.75 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है.
प्रवर्तन निदेशालय को अपनी जांच के दौरान, देश में नीरव मोदी और उसकी कंपनी की 29.75 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगा था. ये संपत्ति जमीनें, ब्लिडिंग्स और बैंक बैलेंस के रूप में मौजूदा थे जिसे पीएमएलए कानून के तहत जब्त किया गया है. इससे पहले ईडी पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड मामले में अब तक 25 25.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है.
ED, Mumbai has provisionally attached Proceeds of Crime in the form of immovable properties and Bank balances amounting to Rs. 29.75 Crore in the case of PNB Bank Fraud by Nirav Modi. Total attachment in this case till date is Rs. 2625.75 Crore (approx.).
— ED (@dir_ed) September 11, 2024
आर्थिक भगोड़े कानून 2018 के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने इसके अतिरिक्त नीरव मोदी और उसके साथियों की 692.70 करोड़ रुपये के एसेट्स को जब्त कर चुकी है. जब्त किए गए एसेट्स में से 1052.42 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रॉड की शिकार हुई पंजाब नेशनल बैंक और उसके कंसोर्शियम बैंकों को वापस दिया जा चुका है.
इसी वर्ष मई महीने में यूके की अदालत ने नीरव मोदी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. नीरव मोदी पिछले पांच वर्षों से लंदन के जेल में बंद है. वहीं भारत सरकार लगातार उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुटी है. भारत में नीरव मोदी के खिलाफ तीन आपराधिक कार्यवाही की जा रही है जिसमें पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में चल रहा सीबीआई का मामला, उस धोखाधड़ी से प्राप्त इनकम की कथित लॉन्ड्रिंग से संबंधित ईडी मामला और सीबीआई की कार्यवाही में सबूतों और गवाहों के साथ कथित हस्तक्षेप मामला शामिल है.
ये भी पढ़ें