Finance Minister: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन G20 मेजबानी के लिए बैठक के साथ-साथ विश्व बैंक समूह (WBG) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की 2023 की मीटिंग में शामिल होने के लिए अमेरिका जाएंगी. अमेरिका में इनकी यात्रा एक सप्ताह की होगी. इस समय के दौरान वह भारत की G20 प्रेसीडेंसी और G20 से संबंधित साइड इवेंट्स के तहत दूसरी G20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (FMCBG) की बैठक की मेजबानी करेंगी.
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को अपने बयान में जानकारी देते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की 10 अप्रैल से 16 अप्रैल की वाशिंगटन डीसी में द्विपक्षीय बैठक के साथ कुछ निवेशक सत्र और अन्य मीटिंग होगी. वहां निर्मला सीतारामन वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विश्व बैंक विकास समिति और आईएमएफ समिति के पूर्ण सत्र में भी भाग लेंगी. बैठक के दौरान वित्त मंत्री इकोनॉमिस्ट, वर्ल्ड ट्रेड लीडर्स, थिंक टैंक और निवेशकों के साथ राउंडटेबल्स में बातचीत करेंगी. भारतीय प्रवासियों के साथ ही बातचीत होगी.
तीन सत्र में होगी दूसरी G20 FMCBG बैठक
सीतारामन और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास 12-13 अप्रैल, 2023 को दूसरी G20 FMCBG बैठक की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में जी20 सदस्यों, 13 अन्य देश, इंटरनेशनल और क्षेत्रीय संगठनों से लगभग 350 प्रतिनिधि भाग लेंगे. दूसरी G20 FMCBG बैठक में तीन सत्र शामिल होंगे.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा
दूसरी G20 FMCBG बैठक में खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा को दूर करने, वर्ल्ड लोन कमजोरियों को हटाने, विकास बैंकों को मजबूत करने, जलवायु कार्रवाई के लिए फंड जुटाने, वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने और इंटरनेशनल टैक्स और वित्तीय प्रगति में तेजी लाने जैसे कई मुद्दों पर विचार किया जाएगा. यह G20 FMCBG बैठक जुलाई 2023 में गांधीनगर, गुजरात, भारत में आयोजित होने वाली तीसरी G20 FMCBG बैठक के लिए G20 इंडिया फाइनेंस ट्रैक डिलिवरेबल्स की तैयारी के प्रयासों को आगे बढ़ाएगी.
12 अप्रैल को होगी वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के साथ बैठक
वित्त मंत्री अपनी यात्रा के दौरान 10 अप्रैल, 2023 को पीटरसन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (पीआईआईई) में एक फायरसाइड चैट में भी भाग लेंगी. 11 अप्रैल को एक उच्च स्तरीय बैठक में अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन से मुलाकात करेंगी. 12 अप्रैल को बैठक आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक के साथ बैठक होगी. इसमें वर्तमान वैश्विक कर्ज और मौजूदा चुनौतियों का समाधान करने के उपाय पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें
CNG-PNG Price Cut: बड़ी राहत! सात और राज्यों में घट गए CNG-PNG के दाम, टोरेंट गैस ने की कटौती