Pratik Doshi: कौन है निर्मला सीतारामन के दामाद प्रतीक दोशी? पीएम मोदी और गुजरात से है ये खास रिश्ता
Nirmala Sitharaman Daughter Marriage: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की बेटी परकला वांगमयी गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गई. जानते हैं कौन हैं निर्मला सीतारमन के दमाद.
![Pratik Doshi: कौन है निर्मला सीतारामन के दामाद प्रतीक दोशी? पीएम मोदी और गुजरात से है ये खास रिश्ता Nirmala Sitharaman Daughter Vangmayi Parakala Marries Pratik Doshi know who is he Pratik Doshi: कौन है निर्मला सीतारामन के दामाद प्रतीक दोशी? पीएम मोदी और गुजरात से है ये खास रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/3dfaf122a94cf11e3552cb3518cb7e931686314760233279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nirmala Sitharaman Son-In-Law: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन की बेटी वांगमयी परकला (Vangmayi Parakala) ने प्रतीक दोशी (Pratik Doshi) के साथ शादी कर ली है. वांगमयी परकला ने ये शादी प्राइवेट सेरेमनी में बेंगलुरु में की है. शादी के आयोजन को बहुत निजी और सादे तरीके से किया गया था. इसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इस दौरान कोई भी वीआईपी और राजनीतिक मेहमान नहीं नजर आया. निर्मला सीतारामन की बेटी वांगमयी परकला पेशे से पत्रकार हैं. आइए जानते हैं निर्मला सीतारामन के दामाद प्रतीक दोशी कौन है. जानते हैं कि वह क्या करते हैं-
कौन है प्रतीक दोशी?
निर्मला सीतारमन के दामाद प्रतीक दोशी गुजरात के है और पीएमओ में अधिकारी है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास अधिकारी हैं और वह पीएमओ के रिसर्च एंड स्ट्रेटजी विंग में काम करते हैं. वह साल 2014 से ही पीएमओ से जुड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2014 में कार्यभार संभालने के बाद उनका ट्रांसफर दिल्ली हो गया था. इसके बाद साल 2019 में उनका प्रमोशन संयुक्त सचिव के पद पर हो गया. प्रतीक दोशी ने सिंगापुर के मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया है. जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब दोशी सीएमओ में रिसर्च असिस्टेंट के पद पर काम कर रहे थे. उनकी सैलरी की बात करें तो पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक वह लेवल 14 पे ग्रेड के ऑफिसर हैं और उनकी सैलरी 1.57 लाख रुपये है.
वांगमयी परकला के बारे में जानें-
वांगमयी परकला निर्मला सीतारामन और परकला प्रभाकर की बेटी है. परकला प्रभाकर भी राजनीति में एक्टिव हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार में कैबिनेट रैंक के पद को संभाला है. निर्मला सीतारामन की बेटी की स्कूली पढ़ाई हैदराबाद से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन और मास्टर्स किया है. इसके बाद वह अमेरिका चली गई थी. उन्होंने बोस्टन, मैसाचुसेट्स में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की में मास्टर किया है. वह भारत के साथ ही विदेशों के कई न्यूज पोर्टल के लिए काम करती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि वह मीडिया और सार्वजनिक जीवन से दूर रहती है.
ये भी पढ़ें-
HMA Agro का आ रहा है IPO, तय हुआ प्राइस बैंड; 480 करोड़ जुटाने की है योजना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)