Fortune India Powerful Women: शक्तिशाली महिलाओं की सूची में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले नंबर पर
Fortune Powerful Women: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणदेश की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक है. Fortune India ने 50 शक्तिशाली भारतीय महिलाओं ( 50 Most Powerful women ) की लिस्ट जारी की है.
Fortune India Most Powerful Women: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) देश की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक है. Fortune India ने 50 शक्तिशाली भारतीय महिलाओं ( 50 Most Powerful women ) की लिस्ट जारी की है. इसके बाद दूसरे नंबर पर नीता अंबानी और तीसरे स्थान पर WHO की Chief Scientist सौम्या स्वामीनाथन का नाम है. टॉप 10 में किरण मजूमदार शॉ चौथे नंबर, अरुंधति भट्टाचार्य, गीता गोपीनाथ, सुचित्रा इले और रेड्डी बहनें भी शामिल हैं.
लॉकडाउन के बाद प्रेस कॉंफ्रेस करने वालू पहली मंत्री
Fortune India की वेबसाइट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में कहा गया है कि वह मार्च 2020 में लॉकडाउन लागू होने के 36 घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली पहली कैबिनेट मिनिस्टर हैं. सारा देश उस समय सरकार की योजना के बारे में जानना चाहता था कि Covid से कैसे निपटेंगे. साथ ही इकोनॉमी ग्रोथ कैसे होगी. इस पूरी जिम्मेदारी को उन्होंने बतौर FM बखूबी निभाया.
कोरोनाकाल को वित्त मंत्री ने बताया चुनौतीपूर्ण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फॉर्च्यून इंडिया को महामारी के दौरान डेढ़ साल और उसके बाद उठाये गये कई और पहलों के बारे में बताया. वित्त मंत्री ने कोरोना काल के बाद के 18 महीनों को अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण दौर बताया.
ये भी पढ़ें:
Fortune Powerful Women: Fortune India की सबसे शक्तिशाली महिला की सूची में नीता अंबानी दूसरे स्थान पर
LIC IPO News: एलआईसी ने पॉलिसीहोल्डर्स से कहा, IPO में भाग लेने के लिए करना होगा ये जरूरी काम