Nirmala Sitharaman: जल्द ही दूसरे देशों में भी यूपीआई और रूपे कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट: वित्त मंत्री बोलीं, कई देशों से चल रही है बातचीत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रूपे कार्ड की स्वीकार्यता के विस्तार के लिए कई देशों के साथ बातचीत चल रही है. एक छात्र के प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह बात कही.

अब आप जल्द ही दूसरे देशों में भी रूपे कार्ड (Rupay Card) और यूपीआई (UPI) के जरिये भुगतान कर सकेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि विभिन्न देशों के साथ रूपे कार्ड की स्वीकार्यता को लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ रूपे कार्ड ही नहीं, यूनिफायड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), भीम ऐप और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) पर इस तरह से काम किया जा रहा है कि दूसरे देशों का सिस्टम अपने देश के सिस्टम के साथ मिलकर काम कर सकें. इससे उन देशों में भारतीय विशेषज्ञता को बढ़ावा भी मिलेगा.
यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के एक भारतीय छात्र ने निर्मला सीतारमण से अमेरिका में यूपीआई शुरू किए जाने को लेकर जब प्रश्न किया तो वित्त मंत्री ने कहा कि हम इसके लिए कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. छात्र ने पूछा था कि मैं यहां यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड का छात्र हूं. मुझे भारत की यूपीआई प्रणाली पर वास्तव में गर्व है. मैं बस इतना जानना चाहता हूं कि भविष्य में यूपीआई को लेकर आपकी क्या योजनाएं हैं और हम विश्व के साथ इसे किस प्रकार साझा कर सकते हैं. खास तौर से अमेरिका में क्योंकि यह भारत की एक ऐसी चीज है जिसे में यहां बहुत मिस करता हूं. सीतारमण ने कहा कि हम विभिन्न देशों से इसके लिए बातचीत कर रहे हैं. सिंगापुर और यूएई जैसे देश रूपे कार्ड की स्वीकार्यता को लेकर आगे आ चुके हैं.
बजट के बारे में उन्होंने कहा कि आगामी बजट देश की ग्रोथ की रफ्तार को नई दिशा देने के ख्याल से तैयार किया जाएगा. अभी अगले बजट के बारे में कुछ बताना जल्दबाजी होगी. लेकिन, व्यापक तौर पर ग्रोथ को सबसे अधिक तरजीह दी जाएगी. महंगाई चिंता का विषय है और इसे नियंत्रित करने के उपाय किए जाएंगे. अब महंगाई और ग्रोथ, दोनों का प्रबंधन एक साथ कैसे किया जाए यह एक स्वाभाविक प्रश्न होगा. देश का अगला बजट अगले साल फरवरी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. इसकी तैयारियां दिसंबर से जोर-शोर से शरू हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें
Recession In United States: राष्ट्रपति Joe Biden ने माना अमेरिका में आ सकती है मंदी!
5G Services in India: Airtel-Jio को कड़ी टक्कर देने के लिए गौतम अडानी तैयार! मिला फुल टाइम लाइसेंस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 से 16 अक्टूबर तक विदेश यात्रा पर हैं. इस दौरान वह वर्ल्ड बैंक (World Bank) की एनुअल मीटिंग्स के साथ-साथ जी-20 देशों के फाइनेंस मिनिस्टर्स और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स के साथ बैठकों में हिस्सा लेंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

