FM Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज (Rahul Bajaj) के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय उद्योग जगत की एक दिग्गज हस्ती का निधन हुआ है. राहुल बजाज में अपने काम के प्रति जुनून था. उन्होंने पूरे उद्योग की आवाज उठाई और कई नवोदित उद्यमियों का मार्गदर्शन किया. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना.’’


83 साल की उम्र में हुआ निधन
बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में उनके आवास पर निधन हो गया वह 83 वर्ष के थे. समूह के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.



30 अप्रैल 2021 को दिया था इस्तीफा
राहुल बजाज ने बजाज ऑटो में गैर-कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन पद से पिछले वर्ष 30 अप्रैल को इस्तीफा दिया था हालांकि वह चेयरमैन एमेरिटस बने रहे. कुछ समय से उनकी तबियत ठीक नहीं थी और शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे उनका निधन हो गया. बजाज के परिवार में उनके दो बेटे राजीव बजाज और संजीव बजाज तथा बेटी सुनैना केजरीवाल हैं.


चेतक स्कूटर को मिला काफी नाम
राहुल बजाज देश के सफल उद्योगपतियों में से एक थे. साल 2006 से लेकर 2010 वह राज्य सभा के सदस्य भी रहे थे. इसके अलावा उन्होंने कंपनी का नेतृत्व करते हुए बजाज चेतक नाम का स्कूटर बनाया. इस स्कूटर को काफी नाम मिला और इसे भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों के द्वारा काफी पसंद किया गया. इसके बाद कंपनी ने लगातार नई ऊंचाईंयों को छुआ.


पद्म भूषण से किया गया था सम्मानित
साल 2001 में राहुल बजाज को उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया ता. इसके अलावा उनको 'नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' के खिताब से भी नवाजा गया था. राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी ने बजाज को साल 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए सीआईआई राष्ट्रपति पुरस्कार भी दिया था. 


यह भी पढ़ें: 
PNB दे रहा सस्ता में घर खरीदने का मौका, 13700 से ज्यादा घरों की होगी नीलामी, 15 फरवरी से पहले कर लें ये काम


Rahul Bajaj अपने पीछे छोड़ गए 820 करोड़ की संपत्ति, Bajaj Chetak को बनाया था हर घर की शान, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें