Indian Railways: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को रेलवे मंत्रालय (Railways Ministry) के अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने रेलवे के कैपेक्स प्लान की जानकारी ली. साथ ही रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोगों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता बनाकर काम करें. वित्त मंत्री ने रेलवे अधिकारियों से दुर्घटनाओं को रोकने वाले कवच सिस्टम (Kavach System) को तेजी से पूरे देश में लगाने के निर्देश भी दिए. साथ ही कहा कि वह तय समय में अपने हिस्से की धनराशि रेलवे के विकास पर खर्च करें.

  


3000 किमी रूट पर लगाया जा रहा कवच सिस्टम


रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बताया कि कवच सिस्टम को फिलहाल दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई के लगभग 3000 किमी रूट पर लगाया जा रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता हर मोर्चे पर नागरिकों को ईज ऑफ लिविंग उपलब्ध कराने की है. रेलवे इसमें अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइनों को डबल और इलेक्ट्रिक करना, सेफ्टी बढ़ाना, लोगों की सुविधा बढ़ाना और नई लाइन बिछाने पर आप तेज गति से काम करें. हमने बजट के जरिए रेलवे को पर्याप्त पैसा उपलब्ध कराया है. इसका तेज गति से इस्तेमाल होना चाहिए.


40 हजार बोगियों को वंदे भारत जैसा बनाए रेलवे 


इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट 2024-25 के दौरान 40 हजार रेलवे बोगियों को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के स्टैंडर्ड का बनाए जाने का ऐलान किया गया था. इस संबंध में रेलवे को तेजी से काम करने की जरूरत है. इससे यात्रियों की न सिर्फ सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि सुविधाओं में भी इजाफा किया जा सकेगा. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने बताया कि यह मीटिंग बजट में की गई घोषणाओं को लेकर विभिन्न मंत्रालयों से किए जा रहे संवाद का हिस्सा है.




ये भी पढ़ें 


India China Trade: बॉर्डर पर चल रहा भारी तनाव, फिर भी तेजी से बढ़ रहा चीन से कारोबार