Nirmala Sitharaman कल करेंगी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, निवेश और कारोबार को लेकर होगी चर्चा
FM Nirmala Sitharaman Meeting: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार यानी 15 नवंबर को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के अलावा वित्तमंत्री भी शामिल रहेंगे.
![Nirmala Sitharaman कल करेंगी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, निवेश और कारोबार को लेकर होगी चर्चा Nirmala Sitharaman to meet CMs and state FMs on Monday to discuss about investment and economy growth Nirmala Sitharaman कल करेंगी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, निवेश और कारोबार को लेकर होगी चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/3f009fc9e6090d6322a1a3d7f22abf3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FM Nirmala Sitharaman: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार यानी 15 नवंबर को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के अलावा वित्तमंत्री भी शामिल रहेंगे. इस बैठक में सुधार केंद्रित कारोबारी माहौल बनाने और निवेश को आकर्षित करने के तरीकों पर चर्चा होगी, जिससे देश की वृद्धि को प्रोत्साहन दिया जा सके.
वित्त मंत्रालय ने किया ट्वीट
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि 15 नवंबर को होने वाली इस वर्चुअल बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और भागवत कराड़ भी शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के सचिव, राज्यों के मुख्य सचिव और वित्त सचिव भी बैठक में शिरकत करेंगे.
निवेश को प्रोत्साहन देने पर होगी चर्चा
मंत्रालय ने कहा, ‘‘बैठक में चर्चा का विषय निवेश को बढ़ाने के लिए एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना होगा. इसके अलावा बैठक में वृद्धि को प्रोत्साहन, सुधार, निवेश प्रोत्साहन और सुधार आधारित कारोबारी वातावरण के निर्माण के उपायों पर चर्चा होगी.’’
ऊंचे निवेश पर रहेगा फोकस
यह बैठक कोविड-19 की दो लहरों के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी से पुनरुद्धार और केंद्र सरकार के पूंजीगत व्यय को बढ़ाने के प्रयासों के बीच बुलाई गई है. इससे पहले केंद्रीय वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने पिछले सप्ताह कहा था कि चर्चा का केंद्र राज्य स्तर के ऐसे मुद्दे, अवसर और चुनौतियां होंगी, जिनके जरिये हम ऊंचा निवेश और वृद्धि हासिल कर सकते हैं.
प्राइवेट सेक्टर की ओर से मिल रहा पॉजिटिव रिस्पॉन्स
सचिव ने कहा था, ‘‘सरकार पूंजीगत व्यय कर रही है और प्राइवेट सेक्टर की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रही है, लेकिन यह अभी तक बड़े पैमाने पर वास्तविक निवेश में तब्दील नहीं हुआ है. हालांकि, पूंजीगत व्यय बड़े पैमाने पर निवेश की संभावना को दर्शाता है.’’
इकोनॉमी में आई 7.3 फीसदी की गिरावट
बीते वित्त वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसदी की गिरावट आई थी. चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 20.1 फीसदी की दर से बढ़ी है. चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में देश में 64 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश FDI आया है.
यह भी पढ़ें:
सरकार की इस स्कीम के तहत आपकी बेटी को मिलेंगे पूरे 15 लाख रुपये, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल
केंद्र सरकार इन लोगों को दे रही 50,000 से लेकर 10 लाख रुपये, जानें कैसे आप भी ले सकते हैं फायदा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)