Nita Ambani Birthday special: मुकेश अंबानी ने ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी रोककर नीता को शादी के लिये किया था प्रपोज, जानें ये किस्सा
मुकेश और नीता कार से मुंबई के पेडर रोड से जा रहे थे तो कार एक सिग्नल पर रुकी. कार के रुकने के बाद मुकेश ने नीता को शादी के लिये प्रपोज करते हुये पूछा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
![Nita Ambani Birthday special: मुकेश अंबानी ने ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी रोककर नीता को शादी के लिये किया था प्रपोज, जानें ये किस्सा Nita Ambani Birthday when Mukesh Ambani proposed to Nita for marriage by stopping car at traffic signal Nita Ambani Birthday special: मुकेश अंबानी ने ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी रोककर नीता को शादी के लिये किया था प्रपोज, जानें ये किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/22033222/nita-ambani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय बिजनेस वूमन और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी का आज 57वां जन्मदिन है. इंडस्ट्रियलिस्ट और देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस की को-ऑनर भी हैं. नीता का जन्म 1 नवंबर 1964 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय फैमिली में हुआ था. मुकेश अंबानी और नीता की शादी होने की कहानी भी काफी दिलचस्प है.
क्लासिकल डांस की शौकीन नीता अंबानी को बचपन से ही क्लासिकल डांस शौक रहा. उनकी मां चाहती थीं कि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें. नीता के डांस के शौक को देखते हुये उनकी 8 साल की उम्र में ही मां ने उन्हें भरतनाट्यम सिखाना शुरू कर दिया था. नीता ने टीचर और इंटीरियर डिजाइनर की डिग्री भी हासिल की है.
धीरूभाई अंबानी ने कल्चरल प्रोग्राम में किया पसंद नीता अंबानी नवरात्रि के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रही थी. इसी कार्यक्रम में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन भी आये थे. उनको नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा तो उन्होंने ऑर्गनाइजर से नीता के बारे में इफोर्मेंशन ली.
धीरूभाई अंबानी ने फोन किया तो नीता ने रॉन्ग नंबर कहकर काटा इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता के घर फोन किया. एक इंटरव्यू में नीता ने इसका जिक्र करते हुये बताया था कि फोन खुद नीता ने ही फोन उठाया. जब धीरूभाई ने कहा कि मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं तो उन्हें इसका यकीन नहीं हुआ उन्होंने रॉन्ग नंबर बोलकर फोन काट दिया. बाद में दूसरी बार भी फोन आने पर फिर भी यकीन नहीं हुआ तो तीसरी बार फोन आने पर उन्हें सही में धीरूभाई अंबानी होने का पता चला तो बात की.
जब मुकेश अंबानी ने सिग्नल पर गाड़ी रोककर शादी के लिये पूछा मुकेश अंबानी के नीता को शादी के लिये प्रपोज करने की घटना भी दिलचस्प है. मुकेश और नीत कार से मुंबई के पेडर रोड से जा रहे थे तो कार एक सिग्नल पर रुकी. कार के रुकने के बाद मुकेश ने पूछा 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी? इस दौरान सिग्नल ग्रीन होने पर पीछे से काफी गाड़ियां हॉर्न बजाने लगी तो नीता ने गाड़ी चलाने को कहा तो मुकेश ने जवाब मिलने पर गाड़ी चलाने की बात कही. इस पर नीता ने शादी के लिये हां कर दी. इसके बाद मुकेश अंबानी ने गाड़ी चलाई.
यह भी पढ़ें-
मुकेश खन्ना बोले- महिलाओं के घर से बाहर निकलकर काम करने से शुरू हुई मीटू की दिक्कत, हो रहे हैं ट्रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)