Nita Ambani Dance Video: नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर यानी NMACC के लॉन्चिंग में देश और दुनिया की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई हैं. हॉलीवुड, बॉलीवुड,खेल जगह, राजनीति और धर्म से जुड़ी जानीमानी सेलिब्रिटीज इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए हैं. शुक्रवार और शनिवार को हुए कार्यक्रम में कई सितारे पहुंचे. इस मौके पर पूरा अंबानी परिवार भी नजर आया. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दरअसल, नीता अंबानी नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में 'रघुपति राघव राजा राम' भजन पर भरतनाट्यम करके सभी दर्शकों का मन मोह लिया. अब इस परफॉरमेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Nita Ambani Dance Video Viral) हो रहा है.


तालियों की आवाज से गूंज उठा हॉल  


गौरतलब है कि लाल रंग के लहंगे के साथ पिंक दुपट्टे में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही थी. 'रघुपति राघव राजा राम' भजन पर उनके शानदार डांस ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर लोग नीता अंबानी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इतनी बड़ी बिजनेस फैमिली से होने के बाद भी वह भारत की संस्कृति से जुड़ी हुई हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि भारत में एक कल्चरल सेंटर की जरूरत थी. ऐसे में मुंबई जैसे शहर जो फैशन और कल्चर का सबसे बड़ा केंद्र है वहां यह कल्चरल सेंटर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.


देखें वीडियो-






 


कल्चरल सेंटर में युवाओं को मिलेगा मौका


इस कल्चरल सेंटर के लॉन्ग के मौके पर नीता अंबानी ने कहा है कि हम एक संस्कृति केंद्र के लिए लंबे वक्त से प्रयास कर रहे थे. NMACC में अब बड़े शो हो सकेंगे. इसके जरिए देश के छोटे शहरों और दूरदराज के इलाकों से आने वाले युवाओं को अपनी कला को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई की इस केंद्र के जरिए यह मुंबई ही नहीं बल्कि देश का सबसे बड़ा कला केंद्र बनकर उभरेगा.


NMACC के लॉन्च में पहुंचे कई सितारे


नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के मेगा लॉन्च पर तीन दिनों का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनीति, कला, धर्म, खेल से संबंधित कई सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रेखा, ऐश्वर्या राय बच्चन, कियारा आडवाणी आदि जैसे कई बॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया. वहीं, कई हॉलीवुड स्टार्स भी इस इवेंट का हिस्सा बने. वहीं स्पाइडर मैन फिल्म की फेमस जोड़ी हॉलैंड और जेंडाया, गिगी हदीद जैसे हॉलीवुड स्टार्स ने भी इस प्रोग्राम में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया.


ये भी पढ़ें-


NMACC: मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन ने किया 'आर्ट हाउस' का उद्घाटन, एक साथ दिखीं अंबानी परिवार की चार पीढ़ियां