Fortune Goodwill Ambassdor: देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की Goodwill Ambassador नीता अंबानी में देश की दूसरी सबसे शक्तिशाली महिला हैं. Fortune India ने देश की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है. नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन भी है.
कोरोना काल में जबरदस्त योगदान
दरअसल मार्च 2020 में कोरोना महामारी के देश में दस्तक देने के बाद नीता अंबानी ने समय रहते कई महत्वपूर्ण कदम उठाये. जैसे ही भारत में लॉकडाउन हुआ, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल, मुंबई की वरिष्ठ प्रबंधन टीम की एक बैठक बुलाई, ताकि हाशिए पर और गरीबों पर महामारी के प्रभाव का आकलन किया जा सके. उन्होंने बीएमसी के सहयोग से मुंबई में भारत की पहली समर्पित 250-बेड कोविड -19 उपचार सुविधा स्थापित करने के साथ शुरू हुआ.
कोरोना काल में रिलायंस फाउंडेशन और नीता अंबानी ने कोरोना मरीजों के लिये गुजरात के जामनगर में 1000 बिस्तरों वाले तैयार कराया. इससे पहले NSCI, Seven Hills Hospital और the Trident, BKC में 775 मुफ्त बिस्तर उन्होंने उपलब्ध कराया था.
हेल्थकेयर ढांचे की मजबूती में योगदान
देश में कोरोना का दूसरा लहर आया तब नीता अंबानी ने कहा था कि, भारत अभूतपूर्व चुनौती का सामना कर रहा है. ऐसे में हमें इस पर ध्यान देना है कि हम किस प्रकार कोविड का मुकाबला कर सकते हैं. ऐसे में सबसे जरुरी है किस प्रकार देश में हेल्थकेयर ढांचे को जल्द से जल्द मजबूत किया जाये. रिलायंस फाउंडेशन जामनगर में कोरोना मरीजों के लिये ऑक्सीजन के साथ 1000 बिस्तर वाला अस्पताल बना रहा. जिसका 400 बिस्तरों का पहला चरण एक हफ्ते के भीतर और 600 बिस्तर दूसरे हफ्ते में तैयार कर लिया जाएगा.
वैक्सीन दिलाने में पहल
कोरोना महामारी के दौरान रिलायंस फाउंडेशन ने 25 लाख लोगों को अपने digital platform - JioHealthHub के माध्यम से वैक्सीन लगाने की जिम्मेदारी ली. फाउंडेशन ने 19 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 100 जिलों में 8.5 करोड़ वंचितों, दिहाड़ी मजदूरों और फ्रंटलाईन वर्कर्स को मुफ्त भोजन बांटने का काम किया. इसके अलावा 20 जानवरों के लिये एंबुलेंस की भी तैनाती की गई जिससे जानवरों के लिये चारा उपलब्ध कराने के साथ उनकी देखभाल की जा सके.
लॉन्च की Her Circle
इसी क्रम में नीता अंबानी ने महिलाओं के कल्याण के लिये भी कई कदम उठाये. उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के तहत Her Circle को लॉन्च किया. जिसमें उन महिलाओं को जोड़ा गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में तमाम विपरीत परिस्थियों के बावजूद अपने लिये स्थान बनाया. International Day of the Girl के मौके पर नीता अंबानी ने कहा था कि, मुझे महिलाओं को ऊपर उठते और चमकते देखने में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है.