Reliance AGM 2023: अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को रिलायंस की कमान ; बोर्ड में शामिल हुए आकाश, अनंत और ईशा अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड से नीता अंबानी ने इस्तीफा दिया है और अब मुकेश अंबानी के बेटे और बेटी आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी को बोर्ड में शामिल किया जाएगा.
Reliance AGM 2023: नीता अंबानी ने रिलायंस के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि ये रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी. वहीं अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी आकाश, अनंत और ईंशा अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड में बोर्ड में शामिल किया गया है. इन्हें नॉन एक्जीक्यूटिव डारेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है.
कंपनी की ओर से जारी हुए लेटर में कहा गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में शेयरहोल्डरों के सामने अप्रूवल के लिए कंपनी के निदेशक के तौर पर ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया. शेयरहोल्डर्स की अनुमति के बाद इनको बोर्ड में शामिल कर दिया जाएगा.
चेयरपर्सन बनीं रहेंगी नीता अंबानी
जबकि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनीं रहेंगी. कंपनी के बयान में कहा गया कि वे नीता अंबानी के इस्तीफे का सम्मान करते हैं. बयान के मुताबिक, भारत के लिए और भी ज्यादा प्रभाव डालने के लिए रिलायंस फाउंडेशन को मार्गदर्शन और सक्षम बनाने के लिए नीता अंबानी चेयरपर्सन के तौर पर काम करेंगी. कंपनी के मुताबिक, नीता अंबानी सभी रिलायंस बोर्ड की मीटिंग ज्वाइंन कर सकती है. बोर्ड की तरफ से वह हमेशा आमंत्रित हैं.
कई सालों से संभाल रहे रिलायंस का बिजनेस
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलग-अलग बिजनेस को ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी संभाल रहे हैं. कंपनी ने कहा कि कुछ सालों से ये लोग रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ नजदीकी से काम कर रहे हैं और इनके बोर्ड में शामिल होने से नए विचारों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कारोबार को एक नई उड़ान मिल सकती है.
मुकेश अंबानी ने अपने लिए तय जिम्मेदारियां का जिक्र करते हुए कहा कि वे रिलायंस की अगली पीढ़ी के नेतृत्व को तैयार करेंगे. खासकर आकाश, ईशा और अनंत का मार्गदर्शन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं. ताकि वे सामूहिक नेतृत्व प्रदान कर सकें और आने वाले दशकों में रिलायंस को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें.
ये भी पढ़ें