Zerodha: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के लोकप्रिय फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) हार्ट अटैक के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर दिखाई दिए हैं. उन्हें लगभग 3 महीने पहले माइल्ड हार्ट अटैक आया था. उसके बाद से ही वह कहीं आ-जा नहीं रहे थे. नितिन कामत जीरो वन फेस्ट (Zero1 Fest) में शामिल हुए थे. उन्होंने इसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. 




बोले- मेरी हालत में आ रहा काफी सुधार  


नितिन कामत ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस फेस्ट में मैंने इजराइल के व्लॉगर नुसीर यासीन और द होल ट्रुथ के फाउंडर शशांक मेहता के साथ हेल्थ और वेल्थ पर चर्चा की. मेरी हालत में काफी सुधार आ चुका है. उन्होंने इस फेस्ट की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है. नितिन कामत ने फरवरी में एक पोस्ट शेयर करके अपने हार्ट अटैक की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि अभी मुझे ठीक होने में 3 से 6 महीने लग सकते हैं. 


सोशल मीडिया पर मिल रहीं शुभकामनाएं 


जेरोधा फाउंडर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आने के बाद वायरल हो गई है. इसे कुछ ही घंटों में 67 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही पोस्ट को 400 से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. इस पोस्ट पर लोगों के कई कमेंट भी आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऑल द बेस्ट नितिन, आपको स्टेज पर देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. एक अन्य ने लिखा कि इस खेल में आपको दोबारा वापस देखकर बहुत खुशी हुई है. एक ने उनसे पूछा कि उस हादसे के बाद अपने स्वास्थ्य को लेकर आप क्या कर रहे हैं. एक ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.  जीरो वन फेस्ट की वेबसाइट के अनुसार, यह दुनिया का पहला फेस्टिवल है, जो पैसों और दौलत के मुद्दे पर आयोजित हुआ है. इसका आयोजन बेंगलुरु में 28 अप्रैल को हुआ था.


ये भी पढ़ें 


Tesla layoffs: एलन मस्क ने दो बड़े अधिकारियों को उनकी पूरी टीम के साथ भेजा घर, टेस्ला में बड़ी छंटनी