नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार को कहा कि नीति आयोग की तरफ से जारी किए गए तीन वर्षीय कार्ययोजना में कड़े आर्थिक लक्ष्य तय किए गए हैं जिनका लाभ अर्थव्यवस्था को होगा.

उन्होंने यह बात यहां आज इस कार्ययोजना को जारी करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आयोग ने वृहद वृद्धि परिदृश्य रखा है.

जेटली ने इस बात पर जोर दिया कि इसमें अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक मानक, राजस्व का लक्ष्य और व्यय शामिल है और किसी भी अर्थव्यवस्था को इसका पालन करना ही होता है और इसका असर राजकोषीय घाटे और चालू खाता घाटे पर होता है.