NITI Aayog: इकोनॉमी को लेकर अच्छी खबर, 10 फीसदी की दर से होगा आर्थिक विकास, जानें क्या बोले राजीव कुमार
Indian Economy: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 10 फीसदी या उससे अधिक रहेगी.
NITI Aayog: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 10 फीसदी या उससे अधिक रहेगी. जबकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 में इसके 8 फीसदी से अधिक रहने का अनुमान है. एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के मौके पर कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल के दौरान कंपनियों के फलने-फूलने के लिये मजबूत आर्थिक नींव रखी गयी है.
आर्थिक मोर्च पर मिली राहत
कोविड-19 महामारी के कारण दो साल आर्थिक वृद्धि के मोर्चे पर समस्या आयी है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने 2021 में 9.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है. कुमार ने कहा, ‘‘मुद्रा कोष के अनुसार भारत अगले पांच साल में तीव्र वृद्धि हासिल करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा...’’
कोरोना के बाद विकास दर 8 फीसदी रहेगी
उन्होंने कहा, ‘‘भारत की विकास दर चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 10 फीसदी रहेगी और कोविड-महामारी से निकलने के बाद हमारी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2022-23 में 8 फीसदी से अधिक रहेगी.’’ भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 10.5 फीसदी से घटाकर 9.5 फीसदी कर दिया है. वहीं, मुद्रा कोष ने 2021 में वृद्धि दर 9.5 फीसदी और अगले साल 8.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.
भारत में हो रहा तेजी से निवेश
कुमार ने कहा, ‘‘चीजें बदल रही हैं और लोग भारत में निवेश के लिये तैयार हैं.’’ नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत की मध्यम अवधि में संभावित सतत वृद्धि दर 8 फीसदी तक रहेगी. पिछले महीने IMF ने महामारी का हवाला देते हुए भारत की मध्यम अवधि में सतत वृद्धि संभावना अनुमान को कम कर 6 फीसदी कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: बड़ी खुशखबरी! इस धनतेरस सिर्फ 1 रुपये में खरीदें सोने या चांदी का सिक्का, जल्दी से कर लें खरीदारी