Indian Economy 5 Trillion Dollar In India : भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) आगामी 2024-25 में 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचने का आसार है. देश की सकल घरेलू उत्पाद दर (GDP) बेहतर होने की दिशा में है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि भारत 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) हासिल करने की ओर अग्रसर है. 


मंत्री गडकरी ने क्या कहा 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री गडकरी ने उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि केंद्र सरकार सतत विकास को हासिल करने के लिए वृद्धि और रोजगार को बढ़ाने पर जोर दे रही है. मंत्री गडकरी ने कहा कि 2030 तक वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने में भारत की एक बड़ी भूमिका होगी. गडकरी ने निर्यात बढ़ाने और आयात घटाने की जरूरत पर जोर दिया है.


वाहन कारोबार में 15 लाख करोड़ का टारगेट 


मंत्री गडकरी ने कहा कि हम वैकल्पिक, स्वच्छ और हरित ईंधन मसलन जैव एथनॉल, जैव-सीएनजी, जैव-एलएनजी और हरित हाइड्रोजन के विकास पर काम कर रहे हैं. फिलहाल देश का वाहन उद्योग 7.5 लाख करोड़ रुपये का है. वह इसे 15 लाख करोड़ रुपये पर ले जाना चाहते हैं. इससे बड़ी संख्या में नए रोजगार पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि हम निर्माण की लागत को कम करना चाहते हैं और स्टील तथा सीमेंट के इस्तेमाल को न्यूनतम करने का प्रयास कर रहे हैं.


रिकवरी के पथ पर भारतीय अर्थव्यवस्था 


वही इससे पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) वी अनंथ नागेश्वरन (V Anantha Nageswaran) ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में 6.8 से 7 फीसदी आर्थिक विकास दर को जरूर हासिल करेगा. नागेश्वरन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था रिकवरी के पथ पर लगातार बना हुआ है और जीडीपी 2019-20 के औसत लेवल पर जा पहुंचा है.


यह भी पढ़ें- GST Council: देश के 8 करोड़ से अधिक छोटे व्यापारियों के लिए ख़ुशख़बरी, अब ऑनलाइन बेच सकेंगे माल