Nitin Gadkari To Elon Musk: नितिन गडकरी ने एलन मस्क को भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां मैन्युफैकचरिंग करने का दिया न्योता
Nitin Gadkari On Elon Musk: Raisina Dialogue 2022 में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि मेरी एलन मस्क को सलाह होगी कि भारत में उन्हें अच्छा बाजार मिलेगा. भारतीय बाजार बहुत बड़ा है.
Nitin Gadkari On Elon Musk: सड़क परिहन मंत्री नितिन गडकरी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां मैन्युफैकचरिंग करने का न्योता दिया है. Raisia Dialogue 2022 में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि मेरी एलन मस्क को सलाह होगी कि भारत में उन्हें अच्छा बाजार मिलेगा. भारतीय बाजार बहुत बड़ा है. इसलिए यह दोनों के लिए फायदे की स्थिति है. उन्होंने कहा कि अगर वे भारत में मैन्युफैकचरिंग करते हैं जो उन्हें भारत में बचत भी होगी और अच्छा मुनाफा भी होगी. इसलिए मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे भारत आएं और मैन्युफैकचरिंग शुरू करें.
नितिन गडकरी एलन मस्क को लेकर थोड़ा नरम दिखे क्योंकि इससे पहले मोदी सरकार का अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनी टेस्ला को लेकर कड़ा रुख रहा है. सरकार ने साफ कर दिया था कि वो टेस्ला को रिआयत देने के मूड में नहीं है. संसद में सरकार ने कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता है कि बाजार भारत में हो लेकिन नौकरी के अवसर चीन में पदा हो. उन्होंने सदन को बताया कि टेस्ला की तरफ से अभी कोई सरकार की नीतियों के तहत स्कीमों के लिए आवेदन नहीं आया है.
दरअसल पिछले साल टेस्ला के एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की थी. लेकिन भारी उद्योग मंत्रालय ने कहा था कि टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिकल व्हीकल का उत्पादन करे उसके बाद ही सरकार किसी टैक्स रिआयत के बारे में विचार करेगी. सरकार ने कहा था कि ऑटोमोबाइल और ऑटो कॉम्पोनेंट्स और एडवांस केमिस्टरी सेल बैटरी के लिए पीएलआई ( Production Linked Incentives) वो स्कीम लेकर आई है. ये स्कीम घरेलू के साथ विदेशी कंपनियों पर भी लागू होता है.
भारी उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री कृष्पाल गुर्जर ने संसद में कहा था कि मोदी सरकार में ये नहीं हो सकता कि रोजगार चीन को और बाजार भारत की. मोदी सरकार की नीति है कि मार्केट भारत की है तो रोजगार भी भारत के लोगों को मिले. दरअसल टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैकचरिंग करने के लिए टैक्स छूट की मांग करती आई है.
Airtel Payments Bank के ग्राहकों को जल्द मिलेगी FD की सुविधा, इंडसइंड बैंक के साथ किया करार