NHAI: नागपुर से पुणे जाने वालों को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी खुशखबरी, सफर का समय अब इतना घट जाएगा
Nagpur से Pune जाने वाले लोगों के लिए सफर का समय 14 घंटे से घटकर 8 घंटे रह जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी.
![NHAI: नागपुर से पुणे जाने वालों को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी खुशखबरी, सफर का समय अब इतना घट जाएगा Nitin Gadkari Says Travel Time Between Nagpur Pune to be Reduced to 8 Hours NHAI: नागपुर से पुणे जाने वालों को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी खुशखबरी, सफर का समय अब इतना घट जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/799b943c5610d5be0e1c5d28b56097e81667056252499555_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur Pune Highway Road: देशभर में एक्सप्रेस-वे (Express-way) और हाइवे (Highway) का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि एक नागपुर से पुणे जाने वाले लोगों को खुशखबरी दी है. मंत्री गडकरी ने कहा कि नागपुर से पुणे जाने वाले लोगों के लिए सफर का समय 14 घंटे से घटकर 8 घंटे रह जाएगा. अभी इस सफर में लोगों को काफी समय लगता था, जो अब लगभग आधा हो जाएगा.
कम समय में पूरा होगा सफर
आपको बता दे कि मंत्री गडकरी ने कहा कि यात्रा समय को कम करने के लिए नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग (Nagpur-Mumbai Samruddhi Mahamarg) को नए प्रस्तावित पुणे-छत्रपति संभाजीनगर एक्सिस कंट्रोल ग्रीन एक्सप्रेस-वे (Pune-Chhatrapati Sambhajinagar Axis Control Green Expressway) से छत्रपति शंभाजीनगर (Chhatrapati Shambajinagar) के पास जोड़ दिया जाएगा. जिसके बाद सड़क मार्ग से नागपुर से पुणे जाने में 8 घंटे का समय लगेगा. इस समय को कम करने के लिए यह तरीका अपनाया जा रहा है.
NHAI बनाएगी सड़क
नागपूर-पुणे ८ तासांत!#PragatiKaHighway pic.twitter.com/W0guak1n4f
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 30, 2022
मंत्री गडकरी ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि इस सड़क का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) की ओर से किया जाएगा.
गलत खड़ी गाड़ी पर लगेगा जुर्माना
आपको बता दें कि अभी हाल ही में गडकरी ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति अगर सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये गाड़ी की फोटो भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा था, सरकार जल्द इस तरह का कानून लेकर आ रही है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा, यदि कोई व्यक्ति अपने वाहन को गलत तरीके से पार्क करता है तो उससे इस गलती पर 1,000 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Twitter Course : Elon Musk को ट्विटर से आया ईमेल, 30 दिन में कंप्लीट करें मैनेजमेंट कोर्स!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)