Delhi-Mumbai Expressway: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की शेयर की तस्वीरें, ट्विटर यूजर्स ने दी यह प्रतिक्रिया
Delhi-Mumbai Expressway: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की तस्वीरें शेयर की है. इस पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
Delhi-Mumbai Expressway Viral Photos: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की तस्वीरें अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से माना जा रहा है.इस एक्सप्रेस-वे के जरिए राजधानी दिल्ली को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ा जाएगा. यह देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे यामी 1,386 किलोमीटर लंबा होगा. इसके जरिए अब लोगों को दोनों राजधानियों के बीच सफर करने में 12 घंटे से कम का समय लगेगा.
नितिन गडकरी ट्वीट करके अपडेट्स करते हैं शेयर
इस एक्सप्रेस को लेकर केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अक्सर ट्वीट करके नए अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. उन्होंने एक्सप्रेस वे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे 1,386 किलोमीटर लंबा बन रहा है. यह राजधानी और आर्थिक राजधानी के बीच की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा. बता दें कि इस एक्सप्रेस वे को 8 लेन का बनाया जा रहा है जिसे जरूरत पड़ने पर 12 लेन तक का विस्तार किया जा सकता है. इस परियोजना को पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत बनाया जा रहा है. इस प्लान के जरिए देश के अलग-अलग शहरों को एक्सप्रेस से जोड़ने की योजना है.
वायरल फोटो पर यूजर्स ने दी यह प्रतिक्रिया
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शेयर की गई मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इन शानदार तस्वीरों को देखकर कई ट्विटर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सर आपने असाधारण काम करके दिखाया है. सबसे खास बात ये है कि आप सड़कों को कनेक्ट करने के लिए किसी तरह की पॉलिटिक्स नहीं करते हैं. हम सभी दिल्ली से मुंबई रोड के जरिए उड़ने को तैयार है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की सड़के ऐसी ही दिखनी चाहिए.
गौरतलब है कि पीएम मोदी दिल्ली से राजस्थान के दौसा तक के एक्सप्रेस वे का 12 फरवरी को उद्घाटन करेंगे. यह एक्सप्रेस वे देश के पांच राज्यों से होकर गुजरेगा. यह हैं दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात.
ये भी पढ़ें-
Adani Net Worth: टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से एक बार फिर बाहर हुए गौतम अडानी, जानिए कितनी रह गई संपत्ति