निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) ने गुरुवार को एक नया आकर्षक प्लान लॉन्च करने की घोषणा की. कंपनी ने इस नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रीएश्योर 2.0 (ReAssure 2.0) नाम दिया है. इस पॉलिसी की खास बात कंपनी की ओर से मिलने वाला प्रीमियम डिस्काउंट है.


कंपनी का कहना है कि यह बीमा उद्योग में क्षतिपूर्ति प्रदान करने वाला अपनी तरह का पहला उत्पाद है. इसमें पॉलिसीहोल्डर्स की ओर से पहला क्लेम करने तक की अवधि के लिए लॉक-इन की पेशका की गई है, जिससे ग्राहकों को प्रीमियम पर बचत होने वाली है.


निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णन रामाचंद्रन (Krishnan Ramachandran) ने कंपनी की इस खास पेशकश के बारे में कहा, "हमने ग्राहकों की उन मौजूदा चिंताओं को दूर किया है, जो उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय रोकने का काम करती हैं. हमने इस प्रोडक्ट को खास तरीके से डिजाइन किया है, जो ग्राहकों को कम उम्र में ही अपने स्वास्थ्य व वित्तीय सुरक्षा पर निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा." 


कंपनी का कहना है कि नए जमाने का यह क्षतिपूर्ति प्लान ग्राहकों को लिव हेल्दी (live healthy) लाभ देता है, जो ग्राहकों को कमाए गए हेल्थ प्वॉइंट्स के आधार पर बीमा को रीन्यू कराए जाने पर 30 फीसदी तक का प्रीमियम डिस्काउंट देता है. इसके अन्य लाभों में कमरे के किराये की कोई सीमा नहीं, दो घंटे या इससे ज्यादा अस्पताल में भर्ती होने पर भी कवरेज, अनलिमिटेड टेली कंसल्टेंशन वाला स्मार्ट हेल्थ प्लस राइडर और पहले दिन से डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन कवरेज आदि शामिल है.


निवा बूपा का यह प्रोडक्ट इंडिविजुअल, मल्टी इंडिविजुअल और फैमिली फ्लोटर के रूप में उपलब्ध है. इसे 18 साल से 65 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. यह प्लान 05 लाख रुपये से 01 करोड़ रुपये तक का है.


निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के डाइरेक्टर - अंडरराइटिंग, प्रोडक्ट्स एंड क्लेम्स भाबातोष मिश्रा (Bhabatosh Mishra) ने कहा कि 'ReAssure 2.0' भुगतान किए गए सभी प्रीमियम पर सम इंश्योर्ड के रूप में गारंटीड रिटर्न देगा, ताकि ग्राहकों को उस रकम का नुकसान नहीं हो, जिसका उन्होंने इस्तेमाल नहीं किया हो.