Jensen Huang: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक विश्व के सबसे अमीर 15 लोगों में भारत के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल है. अब मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 113 बिलियन डॉलर के आसपास है. वहीं 12वें स्थान पर एनवीडिया के जेनसेन हुआंग का नाम है जिनकी नेट वर्थ भी मुकेश अंबानी के बराबर ही है. जेनसेन हुआंग की अरबपति बनने की कहानी बहुत दिलचस्प है जिसे जानकर आपको हैरानी होगी लेकिन ये काफी प्रेरणादायक भी लग सकती है क्योंकि इनके करियर में संघर्ष और मेहनत शामिल है.


जेनसेन हुआंग की नेटवर्थ इतनी बढ़ी


Nvidia के शेयरों में आई जबरदस्त उछाल की बदौलत इसके प्रेसिडेंट और सीईओ जेनसेन हुआंग की नेट वर्थ पिछले 24 घंटे में 1.08 बिलियन डॉलर तक बढ़ चुकी है और उनकी कुल संपत्ति मुकेश अंबानी के बराबर 113 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. एशिया के सबसे अमीर कारोबारी और 67 साल के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बराबर दौलत जेनसेन हुआंग 61 साल की उम्र में हासिल कर चुके हैं और उन्हें पीछे तक छोड़ चुके हैं. हाल ही में मुकेश अंबानी अरबपतियों की लिस्ट में 12वें स्थान पर थे. उन्हें एनवीडिया के जेनसेन हुआंग ने पछाड़ा था.


ताइवान में जन्में जेनसेन हुआंग


साल 1963 में जेनसेन हुआंग का जन्म ताइवान में हुआ था. शुरुआती साल ताइवान में गुजारने के बाद उनके माता-पिता ने उन्हें साल 1973 में अमेरिका भेजने का फैसला किया. इसके बाद बेहतर भविष्य की तलाश में वह अमेरिका आ गए. उन्होंने ओरगन यूनिवर्सिटी से बीटेक किया और फिर 1992 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री हासिल की. जेनसेन एक बेहद सामान्य और आम परिवार से आते हैं, इस कारण उन्होंने अमेरिका में अपने खर्च को निकालने के लिए वेटर की नौकरी भी की. 


113 बिलियन डॉलर के मालिक जेनसेन हुआंग किसी काम को छोटा नहीं मानते


एनविडिया के सीईओ खाना परोसने से लेकर टॉयलेट साफ करने और कपड़े धोने के काम को छोटा नहीं मानते हैं और उनके हिसाब से यह जरूरी लाइफ स्किल हैं. हुआंग का कहना है कि सफलता के लिए जरूरी है कि आपको जो भी काम मिले, आप उसे पूरे मन से करें. वह कहते हैं कि वेटर के रूप में काम करते हुए जो चीजें उन्हें सीखने को मिलीं, वे टेक्नोलॉजी की तेज भागती दुनिया में आज भी उनके काम आ रही हैं. दुनिया के 15 सबसे अमीर लोगों में शामिल जेनसेन हुआंग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोई काम छोटा नहीं होता है. 


Nvidia सीईओ के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त बढ़त देखी गई और कंपनी के शेयर पांच दिनों में 8 फीसदी तक बढ़े हैं. इसका असर कंपनी के सीईओ जेनसेन हुआंग की नेट वर्थ पर आया है. हालांकि 113 बिलियन डॉलर के मालिक एनवीडीया सीईओ को लगता है कि वो भी सबसे अच्छे प्लेट सर्व करने वालों में से हैं और रेस्तरां में काम करते हुए ये स्किल उन्हें मिला. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वेटर के तौर पर हुआंग वहां कपड़े धोने, बर्तन धोने के साथ-साथ टॉयलेट भी साफ कर देते थे लेकिन ये उनकी लाइफ का पहला प्रोफेशनल सबक था.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price: सस्ता हुआ सोना-चांदी के दाम भी घटे, 10 शहरों के 24-22-18 कैरेट गोल्ड रेट यहां जानें