NMDC Steel Share Listing: सोमवार को भले ही भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट रही हो लेकिन एनएमडीसी स्टील ( NMDC Steel Limited) की स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) पर लिस्टिंग बेहद शानदार रही है.  एनएमडीसी का शेयर 30.25 रुपये पर लिस्ट होने के बाद 5 फीसदी के उछाल के साथ 31.75 रुपये पर अपर सर्किट ( Upper Circuit) लगने के चलते लॉक हो गया.  


बीचे वर्ष केंद्र सरकार ने एनएमडीसी (NMDC) और एनएमडीसी स्टील ( NMDC Steel Limited) के डिमर्जर को मंजूरी दी थी. डिमर्जर के बाद एनएमडीसी के हर शेयरहोल्डर को एक शेयर के बदले एक एनएमडीसी स्टील के शेयर मिले थे. जिसके बाद एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर आज लिस्टिंग हुई है. इस लिस्टिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 9304 करोड़ रुपये हो गया है. एनएमडीसी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.   


सरकार ने एक दिसंबर 2022 को एनएमडीसी स्टील लिमिटेड में 50.79 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली मंगाई थी. एक बार रणनीतिक खरीदार ( Strategic Investor) का नाम तय हो जाता है तो सरकार अपनी 60.79 फीसदी में से 10 फीसदी हिस्सेदारी एनएमडीसी को ऑफर करेगी. सरकार की कंपनी में कुल 60.79 फीसदी हिस्सेदारी है. एमएनडीसी स्टील की छत्तीसगढ़ ( Chattisgarh) के नागरनार में स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है.  


सरकार एनएमडीसी स्टील की निजीकरण करना चाहती है और इसी के तहत कंपनी के मैनेजमेंट कंट्रोल ( Management Control) देने के साथ अपना 50.79 फीसदी स्टेक बेचना चाहती है. सरकार प्रारम्भिक बोली आमंत्रित कर चुकी है और 27 जनवरी 2023 बोली बोली के लिए आखिरी तारीख थी. 31 मार्च 2023 एनएमडीसी स्टील से प्रोडक्शन की शुरुआत हो जाएगी. कंपनी की सालाना 3 मिलियन टन प्रति वर्ष स्टील के उत्पादन करने की क्षमता है. 


वहीं एनएमडीसी स्टील की पैरेंट कंपनी एनएमडीसी का शेयर 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 118.70 रुपये पर आज के सेशन के खत्म होने पर क्लोज हुआ है. एमएनडीसी देश की लौह-अयस्क उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है.


ये भी पढ़ें 


Target Maturity Funds: क्या होता है टारगेट मैच्योरिटी फंड? क्यों जानकार बता रहे इसे निवेश का बेहतरीन विकल्प