UPI Transection: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर रूपे क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 2,000 रुपये तक के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. भारतीय रिजर्व बैंक के एक हालिया सर्कुलर में यह निर्देश दिया गया है. रूपे क्रेडिट कार्ड पिछले चार साल से परिचालन में है और सभी प्रमुख बैंक इससे जुड़े हुए हैं. चार अक्टूबर को जारी सर्कुलर में कहा गया है, "ऐप पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने और यूपीआई पिन बनाने की प्रक्रिया में सभी प्रकार के लेनदेन में क्रेडिट कार्ड को सक्षम करने के लिए ग्राहक की सहमति जरूरी है."


NPCI ने किया कंफर्म
एनपीसीआई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए ऐप की मौजूदा प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी.इसमें कहा गया है कि इस श्रेणी के लिए शून्य मर्चेंट रियायती दर (एमडीआर) 2,000 रुपये से कम और उसके बराबर लेनदेन राशि तक लागू होगी. यूपीआई का लेनदेन पिछले कुछ समय में बेतहाशा तेजी से बढ़ा है और हाल ही में इस बात की भी अफवाहें आई थीं कि सरकार यूपीआई ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगाने वाली है पर वित्त मंत्रालय ने इन अफवाहों का खंडन किया था.


आरबीआई ने भी जारी किया हुआ है सर्कुलर
सूचना में कहा गया है, ‘‘यह परिपत्र जारी होने की तारीख से लागू होगा. सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें और इस परिपत्र की सामग्री को संबंधित हितधारकों के संज्ञान में लाएं.’’


मौजूदा समय में डेबिट कार्ड से जुड़े हैं यूपीआई
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने पहले कहा था, ‘‘क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने का मूल उद्देश्य ग्राहक को भुगतान के व्यापक विकल्प उपलब्ध कराना है. वर्तमान में यूपीआई डेबिट कार्ड के माध्यम से बचत खातों या चालू खातों से जुड़ा हुआ है.’’


ये भी पढ़ें


PNB One App: पीएनबी की इस एप के जरिए चुटकियों में घर बैठे करा सकते हैं ढेरों काम-जानें यहां


Indian Railway: एसी-3 टियर इकोनॉमी क्लास से रेलवे को सालभर में 231 करोड़ की कमाई, जानिए क्या है इसकी खूबी