नए साल में UPI के जरिये किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाए जाने की खबरों पर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने सफाई दी है. NPCI ने कहा है UPI से पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगाया जा रहा है. इस तरह की खबरें गलत है.


एक्स्ट्रा चार्ज की खबरें फर्जी


सोशल मीडिया और कुछ मीडिया संस्थानों की खबरों में कहा गया था कि अगर यूजर्स यूपीआई के जरिये पेमेंट करते हैं तो उन्हें एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. इन खबरों में यह दावा किया गया था कि NPCI ने थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स की ओर से चलाई जानेवाली UPI पेमेंट सर्विस पर एक्सट्रा चार्ज लगाने का फैसला किया है. इन रिपोर्टों में कहा गया था कि 1 जनवरी 2021 से गूगल पे, फोन पे और अमेजन के यूजर्स पर असर पड़ सकता है. जबकि पेटीएम यूजर्स पर कोई असर न पड़ने की बात कही गई थी.


NPCI ने ट्वीट कर दी सफाई


लेकिन NPCI ने ट्विट करके बताया कि उसकी ओर से UPI ट्रांजेक्शन को महंगा नहीं किया गया हा. थर्ड पार्टी एप्स के जरिए किए जाने वाले पेमेंट पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगाया गया है. NPCI ने कहा कि सोशल मीडिया पर चार्ज लगाने की जो खबरें चल रही हैं वे सभी फर्जी हैं. इसके अलावा एक प्रेस रिलीज जारी कर भी इन खबरों का खंडन किया गया है. इसमें कहा गया है कि ग्राहक ऐसी फर्जी पर खबरों पर विश्वास न करें. निरंतर और सुविधाजनक UPI लेनदेन जारी रखें.


GST कलेक्शन दिसंबर महीने में बढ़कर रिकॉर्ड 1.15 लाख करोड़ रुपये हुआ, अब तक का सर्वोच्च स्तर


नए साल में इन-एक्टिव पीपीएफ अकाउंट को करवाएं एक्टिव, जानें क्या है तरीका