Jio, Airtel 5G Tariff Plan in India: देशभर में रिलायंस जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के काफी बड़ी संख्या में यूजर हैं. दोनों ही कंपनियों ने 5G कनेक्शन का ऐलान कर दिया है. जियो और एयरटेल ने 5G कनेक्शन के लिए ज्यादा टैरिफ नहीं लेने का फैसला किया है. यानी दोनों कंपनियों के ग्राहक मौजूदा 4-G टैरिफ पर ही 5-G की बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा ले सकते हैं.
5G सर्विस लॉन्च की तैयारी
जियो और एयरटेल की तरफ से बताया गया है कि दिवाली के मौके पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के कई इलाकों में 5G सर्विस लॉन्च किया जाएगा.
5G फ़ोन बाजार में हैं कम
देश में 5G फ़ोन की संख्या काफी सीमित है. ज्यादातर मौजूदा 5G हैंडसेट्स भी कुछ स्पेक्ट्र्म बैंड्स को सपोर्ट नहीं करते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि 5G सर्विस को शुरुआती दौर में ज्यादा ग्राहक मिलने मुश्किल हैं. इसके चलते दोनों ही कंपनियां अलग से 5G प्लान लॉन्च करने की बजाय कुछ चुनिंदा ग्राहकों को उनके मौजूदा प्लान में ही 5G सर्विस देने पर विचार बना रही हैं.
4G से 5G में जाने पर सिम नहीं बदलेगा
एक बात और कि 4G से 5G सर्विस में प्लान अपग्रेड करने पर सिम नहीं बदलना होगा. वही टेलिकॉम ऑपरेटर्स (Telecom Operators) को जानकारी देनी होगी कि अब आपके पास 5G हैंडसेट है. ऐसे में कंपनियां सीधे इन ग्राहकों को एक मैसेज भेजकर उनके 4G कनेक्शन को 5G में बदल देंगी.
क्या है प्लान
एयरटेल और जियो लगभग एक साथ 5G सर्विस लॉन्च करने जा रही हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 29 अगस्त को कंपनी की AGM में दिवाली के आसपास दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के प्रमुख इलाकों में 5G सर्विस लॉन्च करने का एलान किया था. साथ ही उन्होंने दिसंबर 2023 तक देश के बाकी हिस्सों में भी 5G सर्विस शुरू करने की बात कही थी.
वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपनी 5G सर्विस अक्टूबर में ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी मार्च 2024 तक देश के 5000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में अपनी इस सर्विस का विस्तार का इरादा रखती है. Vodafone Idea ने अब तक 5G सर्विस शुरू करने के बारे में कोई एलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें -
Demat Account Login: 30 तक निपटा लें ये काम, वरना डीमैट अकाउंट में नहीं कर सकेंगे लॉग-इन
Aprameya Engineering IPO: मेडिकल सेक्टर की ये कंपनी लाएगी अपना IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज