M&M की सफाई, XUV700 की कीमतों में कटौती के फैसले का यूपी की हाइब्रिड पॉलिसी से नहीं है लेना-देना
M&M Stock Price: XUV700 के कुछ वेरिएंट्स की कीमतें घटाने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास सफाई पेश की है.
M&M Clarification: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि XUV700 वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती के फैसले का उत्तर प्रदेश की ईवी या हाइब्रिड पॉलिसी (UP EV/Hybrid Policy) से कोई लेना-देना नहीं है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि XUV700 वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती बिजनेस स्ट्रैटजी एक्जीक्यूशन के तहत लिया गया है जिसे 14 फरवरी 2024 को एनालिस्ट्स के साथ हुई बैठक में उनके सामने रखा गया था. कंपनी ने बताया कि इस बैठक में हमने स्पष्टतौर पर कहा था कि हमें ग्रोथ को गति देने के लिए औसत कीमतों को नीचे लाना होगा.
स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कहा, हमने मई 2024 में AX5 सेलेक्ट वेरिएंट के लॉन्च के साथ इसकी शुरुआत कर दी थी. और XUV700 के लॉन्च की तीसरी सालगिरह पर थर्ड एनिवर्सिरी सेलीब्रेशन हायर-एंड वेरिएंट चार महीने के लिए लेकर आए हैं. कंपनी ने बताया कि कच्चे माल के लागत में बचत के आधार पर हमारे एनुअल बिजनेस प्लान में इन बातों पर व्यापक रूप से चर्चा की गई है और हमारा मानना है कि हमारे फाइनेंशियल्स पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
एमएंडएम ने कहा, XUV700 का डिमांड मजबूत बना हुआ है और हमने डिमांड में तेजी के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाया है. कंपनी के मुताबिक जून 2024 में XUV700 की बुकिंग मई महीने के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा हुई है और जैसे कि कुछ चैनल्स और अखबारों में कहा गया है अनसोल्ड इंवेटरी को लेकर कोई चिंता नहीं है. हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को अंतरिम और महंगा सॉल्यूशन बताते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने बयान में कहा, हम ग्राहकों की चाहत के मुताबिक सभी प्रकार के सॉल्यूशंस के लिए हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स ऑफर करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
दरअसल मंगलवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने XUV700 के मॉडल्स की कीमतों में 2 लाख रुपये तक की कटौती करने का एलान कर दिया था. मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश सरकार ने हाइब्रिड गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया जिसके चलते ये संभावना है कि मारुति सुजुकी जो हाइब्रिड कारों के सेगमेंट में मजबूती के साथ मौजूद है उसकी हाइब्रिड गाड़ियों की कीमतों में 3.50 लाख रुपये तक की कमी आ सकती है. ऑटो इंडस्ट्री में इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि महिंद्रा ने इसी चुनौती का सामना करने के लिए XUV700 की कीमतें घटाने का फैसला लिया है. इसका असर महिंद्रा के स्टॉक पर भी देखने को मिला और शेयर 6.62 फीसदी की गिरावट के सात बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
M&M Stock Crash: महिंद्रा ने घटाई XUV700 की कीमतें, स्टॉक में 7.50 फीसदी की आई बड़ी गिरावट