No Passport Required at This Airport: आज भी एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने से पहले यात्रियों को एक नहीं बल्कि कई बार चेकिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. अगर यात्रा अंतरराष्ट्रीय है तो यह प्रक्रिया बहुत ज्यादा लंबी और थका देने वाली हो सकती है. मगर, जल्द ही यात्रियों को इस सभी परेशानी से आजादी मिलने वाली है. अबू धाबी के जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Zayed International Airport) में जल्द ही बिना पासपोर्ट और आईडी दिखाए ही यात्रियों को चेक इन और बोर्डिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी. यह कोई सपना नहीं बल्कि ऐसा सच में होने वाला है. 


आईडी-पासपोर्ट दिखाने की झंझट से मिलेगी आजादी


CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अबू धाबी के जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बहुत जल्द बड़े बदलाव होने वाले है. इसके बाद लोगों का अंतरराष्ट्रीय यात्रा का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा. इनोवेटिव स्मार्ट ट्रैवल प्रोजेक्ट के तहत साल 2025 तक इस पासपोर्ट को आधुनिक तकनीक से लैस करते हुए हर एंट्री और एग्जिट पर बायोमेट्रिक सेंसर लगाए जाने की योजना है. इससे लोगों के लिए कहीं जाने और आने की प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी. ऐसे में इस तकनीक को गेम-चेंजिंग माना जा रहा है.


बायोमेट्रिक सेंसर के जरिए होगी पैसेंजर्स की पहचान


जायदा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य सूचना अधिकारी एंड्रयू मर्फी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बायोमेट्रिक सेंसर को बिना किसी प्री-रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता के डिजाइन किया गया है. ऐसे में जब भी पैसेंजर्स एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट से होकर गुजरेंगे तो यह खुद-ब-खुद ही यात्री की पहचान को प्रमाणित कर लेगा. यह काम कुछ सेकेंड्स में होगा, जिससे एयरपोर्ट पर लगने वाले वक्त में भी कमी आएगी. 


ऐसे में यात्री 15 मिनट से भी कम समय में ही गेट तक पहुंच जाएंगे. उनका यह अनुभव शानदार होगा. एंड्रयू मर्फी ने बताया कि एयरपोर्ट के कुछ हिस्सों में पहले से ही इस तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. इसे एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट्स पहले से ही यूज कर रही हैं.


पर्यटकों के लिए अबू धाबी की यात्रा होगी आसान


बता दें कि यूएई में जब भी कोई पर्यटक आता है तो वह इमिग्रेशन के तौर पर उनके बायोमेट्रिक डेटा, नागरिका आदि से जुड़ी जानकारियों को ले लिया जाता है. अब एयरपोर्ट पर इसी डेटा के जरिए उन लोगों की बायोमेट्रिक पहचान की जाएगी. 


ये भी पढ़ें


HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक के ग्राहक अलर्ट हों, UPI में दिक्कत से Gpay-पेटीएम से भी पेमेंट नहीं होगा- जानें किस समय