5000 और 10,000 के नोट लाने की कोई योजना नहीं: सरकार
नई दिल्लीः कई दिनों से बाजार में खबरे चल रही थीं कि सरकार 5000 और 10,000 रुपये का नया नोट लाने वाली है. लेकिन आज इन अफवाहों पर लगाम लग गई है क्योंकि सरकार ने साफ कर दिया है वो कि 5000 और दस हजार का करेंसी नोट लाने की कोई योजना नहीं बना रही है.
आज समाचार एजेंसी पीटीआई पर सरकार का एक ट्वीट आया है जिसमें साफ कर दिया गया है कि 5 हजार और 10 हजार का नोट फिलहात तो लाने की कोई योजना नहीं है. सरकार ने ये ऐलान शायद पिछले कई दिनों से बाजार और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मद्देनजर किया होगा जिसमें दावा किया जा रहा था कि 2 हजार का नोट लाने के बाद अब सरकार की 5 हजार और 10 हजार जैसे बड़े करेंसी नोट लाने की भी योजना है.
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, ''इस बारे में आरबीआई से सलाह ली गई है और विचार के बाद पाया गया कि 5000 और 10000 के नए नोट छापने की कोई जरूरत नहीं है". 2000 का नोट बड़ी करेंसी के लिए पर्याप्त है. वित्त राज्य मंत्री उस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या नोटों की छपाई का खर्च घटाने के लिए अब सरकार 5 हजार और 10 हजार के नोट भी लाने की योजना बना रही है?
No plans to introduce 5,000 and 10,000 rupee notes: Govt.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2017
केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के साथ ही 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया था और इसकी जगह 500 का नया नोट जारी किया. वहीं 1000 रुपये का नोट बंद कर 2000 रुपये का नया गुलाबी करेंसी नोट देश में चलन में लाया गया. हालांकि काला धन रोकने की सरकार की मुहिम में 2000 का नोट लाने के औचित्य पर विपक्षी पार्टियों और राजनीतिक दलों ने विरोध किया और कहा कि इससे ब्लैकमनी बढ़ेगी-रुकेगी नहीं.