Noel Tata News Update: नोएल टाटा (Noel Tata) को टाटा ट्रस्ट (Tata Trusts) का नया चेयरमैन बनाया गया है. दिवंगत रतन टाटा (Late Ratan Tata) के निधन के बाद नोएल टाटा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. रतन टाटा को 1991 में जब टाटा समूह की जिम्मेदारी सौंपी गई तभी से वे टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद पर विराजमान थे. लेकिन अब ये कमान टाटा ट्रस्ट्स ने सर्वसम्मति के साथ नोएल टाटा को सौंप दी है. नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं जो पिछले 40 सालों से टाटा ग्रुप (Tata Group) के साथ जुड़े हुए हैं. 


पहले से हैं टाटा ट्रस्ट के साथ जुड़े हुए


नोएल टाटा की टाटा ट्रस्ट के कामकाज में बेहद एक्टिव भूमिका रही है. मौजूदा समय में वे सर रतन टाटा ट्रस्ट (Sir Ratan Tata Trusts) और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट (Sir Dorabji Tata Trust) के ट्रस्टी हैं जो टाटा ट्रस्ट के अंदर ही आता है. ये ट्रस्ट टाटा समूह की परोपकार से जुड़ी गतिविधियों को तो मैनेज करती ही है साथ ही टाटा संस जो टाटा ग्रुप की पैरेंट कंपनी है उसमें भी टाटा ट्रस्ट की 66 फीसदी की हिस्सेदारी है. 


नोएल टाटा के कार्यकाल में समूह की कंपनियों की लंबी छलांग 


नोएल टाटा टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के बोर्ड में शामिल हैं. साथ ही वे टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट, टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के चैयरमैन हैं साथ ही टाटा स्टील और टाइटन के वाइस चैयरमैन हैं. उनके कार्यकाल में ट्रेंट की सफलता की चर्चा इन दोनों चारों तरफ है. ट्रेंट का मार्केट कैप 2.93 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के नोएल टाटा अगस्त 2010 से लेकर नवंबर 2021 तक मैनेजिंग डायरेक्टर रहे और उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी का टर्नओवर 500 मिलियन डॉलर से बढ़कर 3 बिलियन डॉलर हो गया. 


नोएल टाटा का परिवार 


नोएल टाटा, नवल एच टाटा (Naval H Tata) और सिमॉन टाटा ( Simone Tata) के बेटे हैं और आलू मिस्ट्री (Aloo Mistry) उनकी पत्नी हैं जो शपूरजी पलोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji group) की मिस्त्री फैमिली (Mistry Family) से आती हैं. शपूरजी पलोनजी ग्रुप की टाटा संस में 18.3 फीसदी हिस्सेदारी है. नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा (Neville Tata) भी ट्रेंट के साथ 2016 से जुड़े हैं और स्टार बाजार के प्रमुख हैं. नोएल टाटा की बेटियां भी टाटा समूह की कंपनियों के साथ जुड़ी हैं. लिआ टाटा (Leah Tata) को हाल ही में इंडियन होटल्स के गेटवे ब्रांड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूसरी बेटी माया टाटा (Maya Tata), जिनकी रूचि न्यू-एज टेक्नोलॉजी में है और वो टाटा डिजिटल के साथ जुड़ी हैं.   


ये भी पढ़ें 


Ratan Tata Death: रतन टाटा ने उठाया मेरी फ्लाइट-लैपटॉप-किताबों और रेंट का खर्च, उनकी वजह से हम हैं यहां पर!