(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vacant Plots: खाली पड़े प्लॉट को कब्जे में लेंगे नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, फिर से किया जाएगा आवंटन
Noida and Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाली पड़े इंडस्ट्रियल प्लॉट पर कार्रवाई की जाएगी. आईटी, उद्योग एवं संस्थागत श्रेणी में प्लॉट लेकर कुछ भी नहीं करने वालों के आवंटन निरस्त किए जाएंगे.
Noida and Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाली पड़े प्लॉट पर सख्ती होने वाली है. यदि आपका भी कोई प्लॉट इन इलाकों में है तो ध्यान दीजिए क्योंकि नोएडा- ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अब कार्रवाई का मन बना चुकी है. अथॉरिटी खाली पड़े इंडस्ट्रियल प्लॉट का आवंटन निरस्त करने जा रही है. इन्हें कब्जे में लेकर दोबारा से आवंटन किया जाएगा. साथ ही न्यूनतम निर्माण पूरा कर चुके लोगों को सर्टिफिकेट भी बांटे जाएंगे.
आईटी, उद्योग एवं संस्थागत आवंटन की हुई समीक्षा
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आईटी, उद्योग एवं संस्थागत आवंटन की समीक्षा की. चेयरमैन ने कहा कि जो आवंटी लंबे समय से खाली भूखंड लेकर बैठे हैं उन पर सख्ती की जाएगी. आईटी या उद्योग के नाम पर भूखंड लेकर बैठे तमाम लोगों ने अभी तक वहां कुछ भी नहीं किया है. इन प्लॉट पर बिल्डिंग बनाकर काम शुरू नहीं किया जा रहा. इसलिए इनके आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
कंप्लीशन और फंक्शनल सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि प्लॉट लेने वालों ने नियमों के अनुसार न्यूनतम निर्माण भी कर लिया है तो उन्हें कंप्लीशन और फंक्शनल सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे. मनोज कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि ऐसे लोगों के लिए अथॉरिटी शिविर लगाए और उन्हें सर्टिफिकेट बांटे.
दोनों अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक
चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने सोमवार शाम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ लोकेश एम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों अथॉरिटी के आईटी, उद्योग एवं संस्थागत आवंटनों की समीक्षा की. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आईटी, उद्योग व संस्थागत निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने चेयरमैन को इनसे जुड़े आवंटनों की ताजा स्थिति से अवगत कराया.
नए सिरे से बांटे जाएं प्लॉट
चेयरमैन ने कहा कि जिन प्लॉट के आवंटन को लंबा समय बीत चुका है. साथ ही उनको बनाने और फंक्शनल करने की अवधि भी खत्म हो चुकी है. उनका सर्वे कराया जाए और खाली भूखंड मिलने पर आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाए. इसके बाद इन प्लॉट का फिर से आवंटन किया जाए ताकि नए कारोबारियों को मौका मिल सके. इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेश के द्वार खुलेंगे. कंप्लीशन और फंक्शनल सर्टिफिकेट जारी करें. साथ ही इन आवंटनों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी शामिल करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें
India Maldives Issue: मालदीव के बहिष्कार में कूदी एक और कंपनी, ट्रेवल इंश्योरेंस पर लगाई रोक