Noida Housing Scheme Deadline : नोएडा अथॉरिटी ने हाउसिंग स्कीम की डेडलाइन बढ़ा दी है. नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों के लिए हाउसिंग स्कीम की लास्ट डेट बढ़ाई गई है. अब लो इनकम ग्रुप (LIG), मिडिल इनकम ग्रुप (MIG), हाई इनकम ग्रुप (HIG) और ड्यूप्लेक्स रेजिडेंशियल अपार्टमेंट के तहत फ्लैट बुकिंग का एक और मौका दिया जा रहा है.
नोएडा अथॉरिटी की ओर से अधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब MIG, HIG और Duplex रेजिडेंशियल के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 7 फरवरी है, जबकि फाइनल बोली 9 फरवरी को होगी. इसी तरह लो इनकम ग्रुप (LIG) के फ्लैट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तरीख 21 फरवरी कर दी गई है.
जनवरी में आई थी ये हाउसिंग स्कीम
नोएडा अथॉरिटी की ओर से इस स्कीम को जनवरी में लॉन्च किया गया था और इसकी लास्ट डेट 31 जनवरी थी. हालांकि बाद में इसके डेडलाइन को बढ़ा दिया गया था. अधिकारिक बयान के मुताबिक, इसकी लास्ट डेट खरीदारों की ओर से अच्छा रिस्पांस नहीं दिखाने की वजह से बढ़ाई गई है.
6 सेक्टरों में बिकने के लिए तैयार 338 फ्लैट्स
नोएडा अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 24 फ्लैट्स MIG, HIG और Duplex कैटेगरी के हैं, जबकि 314 फ्लैट्स LIG स्कीम के तहत बिकने के लिए तैयार हैं. ये फ्लैट्स नोएडा के अलग—अलग 6 सेक्टरों में हैं. अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि इन फ्लैट्स की बिक्री के लिए बोली ऑनलाइन तरीके से की जाएगी.
इन सेक्टरों में फ्लैट्स की होगी ब्रिकी
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अथॉरिटी ने बताया कि 338 फ्लैट्स नोएडा के सेक्टर 52, 62, 71, 99, 118 और 135 में स्थित हैं. ई-नीलामी के जरिए इसकी MIG, HIG और Duplex अपार्टमेंट का आवंटन किया जाएगा. जबकि लो इनकम ग्रुप यानी एलआईजी फ्लैटस का आवंटन लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
Adani Group: अडानी समूह की योजनाओं को मौजूदा संकट से लगा झटका, अब लिया है ये बड़ा फैसला