Noida International Film City: गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में फिल्म सिटी बनाने के लिए आज फिल्ममेकर बोनी कपूर और भूटानी इंफ्रा समर्थित फर्म बेव्यू प्रॉजेक्ट्स ने यमुना विकास प्राधिकरण के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए. यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) के साथ फिल्म सिटी का कन्सेशन एग्रीमेंट साइन करने के लिए बोनी कपूर आज ग्रेटर नोएडा आए थे. बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर फिल्म सिटी के निर्माण का कार्य जल्द ही चालू करवाएंगे.


6 महीने में शुरू होगा फिल्म सिटी का निर्माण कार्य


जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ही नोएडा फिल्म सिटी बनेगी. आने वाले 6 महीने के अंदर फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस फिल्म सिटी को 1000 एकड़ में बनाया जाएगा और इसके लिए 1500 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जायेगा. भूटानी समूह के आशीष भूटानी और बोनी कपूर ने ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण के कार्यालय में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ अरुण वीर सिंह और अतिरिक्त सीईओ शैलेन्द्र भाटिया की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए. 






फिल्म सिटी के बनने से पैदा होगा रोजगार


यमुना प्राधिकरण जिस जगह फिल्म सिटी बनाएगी वहां से नोएडा एयरपोर्ट छह किलोमीटर दूरी पर होगा. यह सेक्टर-21 यमुना एक्सप्रेसवे के भी करीब है और लोकेशन के लिहाज से यह बेहतरीन सेक्टर है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है. इससे इलाके में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और फिल्म निर्माण की संख्या भी बढ़ेगी. ये फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश को देश का नया फिल्म हब बनाने में मदद करेगी और खासकर उत्तर भारत से मुंबई जाने वालों के लिए ये नजदीक रहेगी. पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को नए-नए टैलेंट और नई कहानियों के लिए एक नया स्थान मिलेगा.


जानिए फिल्म सिटी प्रोजक्ट की डिटेल्स



  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1510 करोड़ रुपये है.

  • एक अधिकारी के मुताबिक साइन करने के बाद डेवलपर को परियोजना के पहले फेज का काम शुरू करने के लिए आवंटित जमीन सौंप दी गई है.

  • फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे YEIDA के सेक्टर-21 में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में 1000 एकड़ जमीन पर किया जाएगा.

  • पहले फेज में करीब 230 एकड़ जमीन डेवलप की जाएगी.

  • 1000 एकड़ जमीन में से 220 एकड़ कमर्शियल और 780 एकड़ इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए है.


फिल्म सिटी का पहला फेज जल्द होगा शुरू


फिल्म सिटी के पहले फेज में 230 एकड़ में डेवलपमेंट किया जाएगा. इसके लिए बेव्यू कंपनी की तरफ से प्रोजेक्ट के लिए एसपीबी बेबी भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट चालू हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में नया ऐतिहासिक ऊंचा स्तर, सेंसेक्स पहली बार 79000 के पार, निफ्टी का भी रिकॉर्ड