जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरना हो सकता है किफायती, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के मुकाबले फ्लाइट टिकट के दाम सस्ते होना मुमकिन
Noida Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट एक बार ऑपरेशनल हो जाएगा तो ये उत्तर भारत में बना सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा और दिल्ली-एनसीआर रीजन में पैसेंजर्स को आरामदायक और किफायती सफर देने में सक्षम होगा.

Noida Jewar Airport: दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है और आगे चलकर इस पर बोझ कम हो सकता है क्योंकि इसके अलावा एक और नया एयरपोर्ट चालू होने वाला है. दिल्ली से सटे नोएडा के निर्माणधीन जेवर एयरपोर्ट पर काम जोरों-शोरों से चल चल रहा है और इसके ऑपरेशनल होने का समय अप्रैल 2025 का हो सकता है. अब इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है कि जो लोग नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेंगे उनको सस्ते किराये के रूप में राहत मिल सकती है. जानिए क्यों कह रहे हैं ऐसा...
कैसे दिल्ली के एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट पर सस्ती मिलेंगी फ्लाइट्स
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के एविएशन सेक्टर को बूस्ट करने के लिए एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने राज्य में एविएशन फ्यूल पर लगने वाले VAT को घटाकर एक फीसदी कर दिया है. इसके जरिए जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के लिए एटीएफ सस्ता होगा और इसका असर विमान उड़ानों की लागत पर पड़ेगा क्योंकि एविएशन सेक्टर में फ्लाइट्स के लिए मुख्य खर्चों में एटीएफ का कंपोनेंट सबसे बड़ा है. राज्य सरकार के इस कदम से ना केवल एयरलाइंस को अपनी ऑपरेशनल कॉस्ट घटाने का मौका मिलेगा बल्कि हवाई पैसेंजर्स को भी घटे किरायों के रूप में तोहफा मिल सकता है.
दिल्ली एयरपोर्ट वसूल रहा है एविएशन फ्यूल पर भारी VAT
दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की बात करें तो जेवर एयरपोर्ट के मुकाबले ये एविएशन फ्यूल पर भारी वैल्यू एडेड टैक्स वसूल रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट इस समय एविएशन फ्यूल पर 25 फीसदी का वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) वसूल रहा है जो आगे भी जारी रह सकता है.
जेवर एयरपोर्ट पर तेजी से काम जारी
जेवर एयरपोर्ट पर तेजी से काम जारी है और ये अप्रैल 2025 से चालू हो सकता है. वहीं इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि राज्य सरकार के इस फैसले के बाद उत्तर भारत के एविएशन सेक्टर में कॉम्पीटीशन के बीच नए एयरपोर्ट को अच्छा बूस्ट मिल सकता है. ये एयरपोर्ट राष्ट्रीय और अतंर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
सोना और चांदी हो गए खूब सस्ते, सिल्वर में जबरदस्त गिरावट, आपके शहर का गोल्ड रेट जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

