Petrol- Diesel Rates: कच्चे तेल का दाम गिरा, नोएडा से लेकर पटना तक सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल
Petrol Diesel Rates: देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं, लेकिन कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है.
![Petrol- Diesel Rates: कच्चे तेल का दाम गिरा, नोएडा से लेकर पटना तक सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल Noida to Patna Petrol Diesel Price Cheaper on 21 august 2023 during crude oil rates reduce Petrol- Diesel Rates: कच्चे तेल का दाम गिरा, नोएडा से लेकर पटना तक सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/676099f368b21893281799b356bdc5dc1692580861722666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन तेल कंपनियों की ओर से जारी किए जाते हैं. सुबह 6 बजे जारी किए गए पेट्रोल और डीजल के नए रेट के मुताबिक कुछ शहरों में ईंधन की कीमतें बदली हैं. हालांकि अभी भी पेट्रोल और डीजल के रेट्स नई दिल्ली समेत कई जगहों पर स्थिर बने हुए हैं.
देश की राजधानी नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 102.65 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर है.
यहां सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 27 पैसे कम होकर 96.65 रुपये और डीजल 26 रुपये घटकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 11 पैसे घटकर 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
प्रयागराज में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 38 पैसे कम होकर 96.66 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर पर है. गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 7 पैसे बढ़कर 96.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल सस्ता होकर 108.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.69 रुपये बिक रहा है. पटना में एक लीटर पेट्रोल 17 पैसे कम होकर 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल का हाल
इंटरनेशनल मार्केट मे कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.40 फीसदी कम होकर 81 डॉलर प्रति बैरल पर है, जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 0.34 फीसदी घटकर 85.10 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स
इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)