(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saving Account Nominee: अकाउंट में नॉमिनी का नाम ऐड है या नहीं? बेहद आसान प्रॉसेस से करें चेक
Nominee in Saving Account: सेविंग खाते में नॉमिनी का नाम जुड़ा होना बहुत आवश्यक है. अगर आप अपने खाते में नॉमिनी के नाम को चेक करना चाहते हैं तो यह काम आसानी से कर सकते हैं.
How to check and Nominee in Saving Account: बदलते वक्त के साथ भारत में बैंकिंग के तरीकों में बड़े बदलाव हुए हैं. लगभग देश के हर व्यक्ति के पास सेविंग खाता होना आम बात है. बैंक में जब भी हम खाता खुलवाने जाते हैं तो उसमें हमें नॉमिनी ऐड करने के लिए कहा जाता है. बैंक ग्राहकों को समय-समय पर नॉमिनेशन के लिए प्रोत्साहित करता रहता है ताकि अगर किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाए तो ऐसे में खाते में जमा पैसे को क्लेम करने में आसानी होती है. आमतौर पर बैंक ग्राहकों को सेविंग या एफडी दोनों तरह के खाते खोलते वक्त नॉमिनी ऐड करने का विकल्प देता है.
किसे बनाया जा सकता है नॉमिनी-
DBS बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सेविंग खाते में केवल एक ही नॉमिनी का नाम दर्ज करने की सुविधा मिलती है. नॉमिनी अकाउंट होल्डर का पति या पत्नी, बच्चे, भाई, बहन, माता, पिता आदि हो सकता है. वहीं अपने बाकी रिश्तेदार या दोस्त को भी व्यक्ति नॉमिनी बना सकता है. वहीं अगर नाबालिग व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में उसके बचत खाते में जमा राशि को उसके माता-पिता को दे दिया जाएगा. रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार ग्राहकों अपनी जरूरत के हिसाब से जितनी बार चाहें सेविंग खाते में नॉमिनी ऐड कर सकते हैं.
सेविंग खाते में नॉमिनी ऐड करना क्यों है जरूरी?
ध्यान देने वाली बात ये है कि आरबीआई के नियमों के अनुसार सेविंग खाते में नॉमिनी ऐड करना जरूरी नहीं है, लेकिन बैंक अक्सर ग्राहकों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. कई बार ग्राहक सेविंग खाते में नॉमिनी ऐड नहीं करते हैं और अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाते में जमा राशि को प्राप्त करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में व्यक्ति के उत्तराधिकारी को सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करके पैसे क्लेम करने पड़ते हैं. इस कारण देश के अलग-अलग बैंकों में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनक्लेम्ड राशि पड़ी हुई है.
कैसे चेक करें सेविंग खाते में नॉमिनी का नाम
अलग-अलग बैंकों ने सेविंग खाते में नॉमिनी चेक करने की सुविधा ग्राहकों को दी है. आप सबसे पहले तो अपने ब्रांच में जाकर आसानी से बिना किसी परेशानी के से नॉमिनी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक नेट बैंकिंग के जरिए भी अपने खाते में दर्ज नॉमिनी के नाम को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप नेट बैंकिंग के जरिए नॉमिनी का नाम अपडेट भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको Add/Modify Nominee विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी व्यक्ति का नाम नॉमिनी के रूप में जोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में गिरावट, जानिए कहां सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल