Ambuja Cement: नोमुरा ने गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी का स्टॉक खरीदने की दी सलाह, जोरदार रिटर्न देगा शेयर!
Ambuja Cement Stock Price: अंबुजा सीमेंट अघिग्रहण के जरिए विस्तार योजना को अंजाम दे रही है जिसका असर स्टॉक के प्रदर्शन पर पड़ा है. एक साल में स्टॉक में 60 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
![Ambuja Cement: नोमुरा ने गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी का स्टॉक खरीदने की दी सलाह, जोरदार रिटर्न देगा शेयर! Nomura Gives Buy Call On Gautam Adani Ambuja Cement Stock On Strong Capacity Expansion Ambuja Cement: नोमुरा ने गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी का स्टॉक खरीदने की दी सलाह, जोरदार रिटर्न देगा शेयर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/e43e40606276a1e14c78ed19dab930ac1720688311696267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambuja Cement Share Price: देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) का स्टॉक निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने अपने रिसर्च नोट में अंबुजा सीमेंट के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. नोमुरा के मुताबिक स्टॉक अपने मौजूदा लेवल से निवेशकों को 17.3 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
नोमुरा ने अंबुजा सीमेंट को लेकर रिसर्च नोट जारी किया है. इस नोट में ब्रोकरेज हाउस ने लिखा कि कंपनी 140 मिलियन टन वॉल्यूम ग्रोथ के टारगेट की ओर बढ़ रही है. नोमुरा ने कहा, कंपनी के मजबूत कैपेसिटी विस्तार योजना के चलते स्टॉक को अपग्रेड करने का फैसला लिया है और स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 780 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक स्टॉक 17 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अंबुजा सीमेंट का शेयर 1.77 फीसदी के उछाल के साथ 676.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
नोमुरा ने अपने रिपोर्ट में कहा, कंपनी की बेहद आक्रामक कैपेसिटी विस्तार योजना है. साथ ही कंपनी लगातार नए बाजारों में प्रवेश कर रही है. इसके अलावा इंडस्ट्री से ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिल रहा. ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स पर जोर है और साथ ही कंपनी का फोकस लागत कम करने पर है. नोमुरा के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-26 तक ऑर्गैनिक और इनऑर्गैनिक विस्तार योजनाओं के जरिए कंपनी 24 मिलियन टन कैपेसिटी बढ़ाने जा रही है. ब्रोकरेज हाउस ने फिलहाल पेन्ना सीमेंट के कैपेसिटी को नहीं जोड़ा है जिसे हाल ही में कंपनी ने अधिग्रहण करने का फैसला किया है.
साल 2022 में अडानी समूह ने होल्सिम से अंबुजा सीमेंट और एसीसी को खरीदकर जोरदार तरीके से सीमेंट क्षेत्र में कदम रखा था. अडानी समूह लगातार अलग अलग रीजन में सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण कर विस्तार कर रही है. पहले अंबुजा ने सांघी सीमेंट को खरीदा था और अब हाल ही में पेन्ना सीमेंट को 10422 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है.
अंबुजा सीमेंट के चाल पर नजर डालें तो 2 साल में स्टॉक ने 83 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में 61 फीसदी का उछाल आया है. और पांच वर्षों में कंपनी ने 220 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अंबुजा सीमेंट का मार्केट कैप 166,704 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)