NRI: RBI की अप्रवासी भारतीयों को सौगात, BBPS के जरिए कर सकेंगे वतन में रहने वाले अपनों के यूटिलिटी बिल का भुगतान
RBI MPC Meeting: RBI गर्वनर ने NRI के लिए भी इस सुविधा को शुरू किए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि भारत बिल पेमेंट सिस्टम ने बिल भुगतान के तौर तरीकों में यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव लाने का काम किया है.
Bharat Bill Payment System: विदेशों में रहने वाले भारतीयों के अच्छी खबर है. विदेशों में रहने वाले भारतीय वतन से बाहर रहकर भी देश में रह रहे अपने परिवार के सदस्यों के बिजली बिल से लेकर, स्कूल फीस का भुगतान कर सकेंगे. मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए आरबीआई ने इस सुविधा को शुरू किए जाने का ऐलान किया है.
NRI कर सकेंगे यूटिलिटी बिल का भुगतान
आरबीआई ने कहा है कि वे भारत बिल पेमेंट सिस्टम (Bharat Bill Payment System) की सुविधा विदेशों में रहने वाले एनआरआई के लिए भी उपलब्ध कराने जा रहा है. इस सुविधा के शुरू होने पर नॉन रेसिडेंट इंडियन देश में रह रहे परिवार के सदस्यों के बदले हर प्रकार के यूटिलिटी बिल से लेकर एजुकेशन फीस का भुगतान कर सकेंगे. भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) बिल पेमेंट करने के लिए इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है. करीब 20,000 से ज्यादा बिलर इस सिस्टम से जुड़े हैं और हर महीने 8 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन इस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलता है.
सीनियर सिटीजन को बड़ा फायदा
आपको बता दें अभी केवल भारत में रह लोग ही भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) का इस्तेमाल कर सकते हैं. आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने एनआरआई के लिए भी इस सुविधा को शुरू किए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि भारत बिल पेमेंट सिस्टम ने बिल भुगतान के तौर तरीकों में यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव लाने का काम किया है. अब ये सिस्टम सीमा पार से भी इनवार्ड बिल पेमेंट को स्वीकार करेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए अप्रवासी भारतीय अपने परिवार के सदस्यों के बदले सभी यूटिलिटी, एजुकेशन समेत अन्य बिल का भुगतान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा फायदा वरिष्ठ नागरिकों को होगा. आरबीआई जल्द ही इस बारे में दिशा निर्देश जारी करेगा.
ये भी पढ़ें