नई दिल्लीः गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमत प्रति सिलिंडर 35.50 रुपये घटा दी गई है, और सब्सिडी प्राप्त सिलिंडरों में मामूली 1.74 रुपये की कमी की गई है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने यह जानकारी दी. वहीं, सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों में पाइप और कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की आपूर्ति के लिए दरें बढ़ा दी हैं.
इंडियल ऑयल कॉर्प द्वारा घोषित संशोधित दरों के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत अब दिल्ली में 653.50 रुपये होगी, जबकि पहले यह 689 रुपये थी. इसी तरह गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत अब कोलकाता में 676 रुपये, मुंबई में 625 रुपये और चेन्नई में 663.50 रुपये होगी.
सब्सिडी वाला सिलेंडर भी सस्ता
वहीं, सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत (जो प्रत्येक ग्राहक एक साल में 12 ही ले सकता है) में मामूली 1.74 रुपये की कमी की गई है और यह दिल्ली में 491.35 रुपये होगी, जबकि पहले यह 493 रुपये थी.
एटीएफ के दाम में हुई कटौती
तेल विपणन कंपनियों ने इसके साथ विमानों के ईधन (एटीएफ) या जेट ईधन में भी कटौती की है. दिल्ली में यह 231 रुपये की कटौती के साथ 61,450 रुपये प्रति किलोलीटर में उपलब्ध होगा.
दिल्ली नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी महंगी
इस दौरान, इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने दिल्ली सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है और घरेलू पाइप्ड गैस की कीमत में 1.15 रुपये प्रति स्टैडर्ड घट मीटर (एससीएम) की बढ़ोतरी की है. आईजीएल ने इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की दरों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है.
टैक्स नेट में जुड़े एक करोड़ नए आयकर दाता
निर्यातकों को 17.5 हजार करोड़ रु से ज्यादा का रिफंड, फरवरी में जीएसटी से कमाई 90 हजार करोड़ के करीब
पेट्रोल-डीजल पर सरकार नहीं घटाएगी एक्साइज ड्यूटी: हसमुख अढिया