Summer Special Trains: पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई 92 समर स्पेशल ट्रेनें, 3 करोड़ से अधिक लोगों ने की यात्रा, देखें क्या है खास
Indian Railways ने अपने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए काफी सुविधा जनक माहौल देने का काम किया है. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधायुक्त यात्रा उपलब्ध कराई जा रही है.
![Summer Special Trains: पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई 92 समर स्पेशल ट्रेनें, 3 करोड़ से अधिक लोगों ने की यात्रा, देखें क्या है खास Northeast Railway runs 92 summer special trains more than 3 crore people travel Summer Special Trains: पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई 92 समर स्पेशल ट्रेनें, 3 करोड़ से अधिक लोगों ने की यात्रा, देखें क्या है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/ab9e166d5ea40c4faf0eff8c32d7560a1658660344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
North Eastern Railway Update : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए काफी सुविधा जनक माहौल देने का काम किया है. रेलवे समय-समय पर तीज-त्योहार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्रियों को बेहतर संरक्षित एवं सुविधायुक्त यात्रा उपलब्ध कराई जा रही है.
स्पेशल ट्रेनों का किया संचालन
यात्रियों की संख्या एवं मांग को देखते हुए इस साल नियमित ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन (Summer Special Trains) एवं अन्य स्पेशल ट्रेनों को संचालन किया जा रहा है. ट्रेनों में यात्री संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इन ट्रेनों (Trains) का समय पालन 90 फीसदी से अधिक रहा है. आपको बता दे कि पूर्वोत्तर रेलवे पर इस वित्त वर्ष में जुलाई माह तक करीब 3.96 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है.
रेलवे ने दी जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह का कहना है कि वर्तमान में 56 रेको से चलाई जा रही 41 जोड़ी ट्रेनों में 02 पावर कार के स्थान पर एल.एस.एल.आर.डी (LSLRD) का 01 कोच एवं 01 पावर कार को लगाया जा रहा है. इससे प्रति एल.एस.एल.आर.डी कोच 31 अतिरिक्त सीट एवं 04 टन माल हेतु स्थान उपलब्ध हुआ है.
चलाई जा रही 92 ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern) पर आधुनिक तकनीक की 62 एल.एच.बी. रेको से 92 ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जिनमें राईडिंग कम्फर्ट बेहतर है. एल.एच.बी. (LHB)कोचों में यात्रा के दौरान लगने वाले जर्क को कम करने के लिए बैलेन्स ड्राफ्ट गियर का प्रयोग किया गया है.
यात्रियों की सुविधा शुरू
आपको बता दें कि कई त्योहारों के कारण मुंबई जाने वाली बहुत सी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिलने में परेशानी हो रही है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन को संचालन करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Rate: आज मिली राहत या बढ़ गए पेट्रोल डीजल के दाम? जानें काम की खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)