फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी नदर्न आर्क कैपिटल के हालिया आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को शानदार कमाई हो गई है. आज मंगलवार को बाजार पर कंपनी के शेयर लिस्ट होते ही आईपीओ के निवेशकों को 33 फीसदी रिटर्न मिल गया है.


लिस्टिंग के साथ मिला इतना रिटर्न


नदर्न आर्क कैपिटल का शेयर आज सुबह बीएसई पर 88 रुपये यानी 33.46 फीसदी प्रीमियम के साथ 351 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ. वहीं एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग 87 रुपये यानी 33.08 प्रीमियम के साथ 350 रुपये के स्तर पर हुई. कंपनी ने आईपीओ में 249 से 263 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.


हर लॉट पर निवेशकों ने कमाए इतने रुपये


लॉट के हिसाब से देखें तो निवेशकों को हर लॉट पर लिस्टिंग के साथ 5-5 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई हो गई है. बीएसई पर लिस्टिंग के बाद एक लॉट की वैल्यू 20,007 रुपये हो गई. यानी निवेशकों को एक लॉट पर 5,016 रुपये की कमाई हो गई. आईपीओ के एक लॉट में कंपनी ने 57 शेयर रखा था. इस तरह आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को कम से कम 14,991 रुपये का दांव लगाने की जरूरत पड़ी थी.


हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों के भाव में गिरावट आई, जिससे रिटर्न पर कुछ असर पड़ा. लिस्टिंग के कुछ देर बाद शेयर करीब 8 फीसदी गिर गया था.


777 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई कंपनी


नदर्न आर्क कैपिटल कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी. फाइनेंस सेक्टर की यह कंपनी रिटेल लोन ऑफर करती है. कंपनी का आईपीओ 16 सितंबर को खुला था और बोली लगाने के लिए 19 सितंबर तक उपलब्ध रहा था. इस आईपीओ का टोटल साइज 777 करोड़ रुपये का था, जिसमें 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयरों का इश्यू और 277 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल शामिल था.


55 फीसदी जीएमपी के साथ कर रहा था ट्रेड


आईपीओ को लगभग सभी कैटेगरी में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. आईपीओ को क्यूआईअी कैटेगरी में 242.73 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 147.58 गुना और रिटेल कैटेगरी में 32.01 गुना सब्सक्राइब किया गया था. आईपीओ में कर्मचारियों को हर शेयर पर 24 रुपये का डिस्काउंट मिला था. लिस्टिंग से पहले उसका शेयर ग्रे मार्केट में करीब 55 फीसदी के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर जेपी मॉर्गन को भरोसा, सीईओ ने कहा- 2030 तक 7 ट्रिलियन हो जाएगी भारत की जीडीपी