2 स्पेशल ट्रेनों का ऐलानः वैष्णों देवी-हरिद्वार के लिए गर्मियों में चलेंगी स्पेशल ट्रेन
नई दिल्लीः इस बजट में सरकार ने तीर्थ स्थानों और टूरिस्ट स्थानों के लिए नई ट्रेनों के चलाने का ऐलान किया था और इसी कड़ी में आज ट्रेनों के नए फेरे का ऐलान किया गया है. आने वाली गर्मियों में पर्यटन और तीर्थ स्थानों के लिए इन ट्रेनों के नए फेरे और नए रूट की जानकारी दी गई है.
इन गर्मियों के दौरान उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा और मालदा टाउन-हरिद्वार के बीच स्पेशल रेलगाडियों का संचालन करने का ऐलान किया है. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए, उत्तर रेलवे रेलगाड़ी संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-माता वैष्णों देवी कटड़ा और 03427/03428 मालदा टाउन-हरिद्वार के बीच निम्न स्पेशल रेलगाडि़यां चलाएगी:-
- आनंद विहार टर्मिनल-माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (52 फेरे)आनंद विहार टर्मिनल-माता वैष्णों देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल जो हफ्ते में 2 बार चलेगी और इस ट्रेन के कुल 52 फेरे होंगे. गाड़ी का नंबर 04401/04402 है.
- ट्रेन नंबर 04401 आनंद विहार टर्मिनल-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से दिनांक 3 अप्रैल से 30 जून तक 26 फेरे लगाएगी. हर सोमवार और शुक्रवार रात 10.20 बजे चलके ये अगले दिन दोपहर 01.00 बजे श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 04402 वापसी में श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा –आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा से दिनांक 04 अप्रैल 2017 से 01 जुलाई 2017 तक कुल 26 फेरे लगाएगी. ये ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार रात 11.50 बजे चलके अगले दिन दोपहर 02.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
गाड़ी की खास बातें इस ट्रेन में 12 स्लीपर क्लास, 6 जनरल डब्बे और 2 सेकेंड क्लास के डब्बे होंगे. लगेज के लिए भी इसमें डिब्बा होगा और यह रेलगाड़ी स्पेशल मार्ग में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन साप्ताहिक ग्रीष्मावकाश स्पेशल (20 फेरे )- मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन गर्मियों की छुट्टी के लिए चलाई गई है और इस ट्रेन का नंबर 03427/03428 रहेगा.
- ट्रेन नंबर 03427 मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन स्पेशल दिनांक 20 अप्रैल 2017 से 26 जून 2017 तक कुल 10 फेरे लगाएगी. ये ट्रेन हर सोमवार सुबह 09.20 बजे मालदा टाउन से चलके अगले दिन दोपहर 01.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 03428 वापसी में हरिद्वार-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल हरिद्वार से दिनांक 25 अप्रैल 2017.17 से 27 जून 2017 तक कुल 10 फेरे लगाएगी. ये ट्रेन हर मंगलवार शाम 04.05 बजे चलके अगले दिन दोपहर 11.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
इस रेलगाड़ी की खास बातें इस ट्रेन में 1 एसी 2 टीयर, 3 एसी 3 टीयर, 7 स्लीपर क्लास और 6 जनरल श्रेणी के डिब्बे होंगे. वहीं 2 दिव्यांग अनुकूल सेकेंड क्लास के साथ लगेज डिब्बा भी होगा. मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन साप्ताहिक ग्रीष्मावकाश स्पेशल मार्ग में न्यू फरक्का, बड़हड़वा, साहिबगंज, कहलगॉंव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यिूल, मोकामा, बखित्यारपुर, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
इस तरह इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के कुल मिलाकर 72 फेरे हो जाएंगे जो अप्रैल से जून तक यानी गर्मियों की छुट्टियों के दौरान चलाए जाएंगे.