Indian Railway Cancelled Train: इंडियन रेलवे को देश की लाइफलाइन (Lifeline)  माना जाता है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेनों से ट्रैवल (Travelling in Train) करके अपने घरों तक जाते हैं. इसके साथ ही रेलवे बड़ी संख्या में साल ढुलाई करके कई सामान को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से लेकर जाता रहता है. रेलवे हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेन का संचालन करता है. ऐसे में अगर रेलवे किसी ट्रेन को कैंसिल (Train Cancelled by Railway) कर देता है तो यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.


भारत में इस साल जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. ऐसे में देश में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. देश के कई इलाकों को बिजली की कमी से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में रेलवे आजकल देश के कोयला उत्पादन करने वाले राज्यों से कोयला लेकर उन राज्यों तक पहुंचा रहा है जहां बिजली की बहुत ज्यादा मांग है. कोयला की सही आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को पिछले कुछ दिनों में कैंसिल किया है. हाल ही में उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने बताया है कि अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली 8 रेलगाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है.


ट्वीट कर यात्रियों को दी जानकारी
आपको बता दें कि इस मामले पर जानकारी देते हुए डीआरएम मुरादाबाद (DRM Moradabad NR) ने बताया है कि देश में ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण उत्पन्न हुए बिजली संकट (Electricity Shortage in India) को दूर करने के लिए रेलवे युद्ध स्तर पर काम कर रहा है और देश के अलग-अलग राज्यों में कोयला सप्लाई (Coal Supply) कर रहा है. ऐसे में उत्तर रेलवे आने वाले कुछ दिनों के लिए 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.






रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल-
1. ट्रेन नंबर 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम ट्रेन को 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
2. ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ मेरठ सिटी ट्रेन को 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है.
3. ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ  ट्रेन 25 मई से लेकर 3 जून तक कैंसिल कर दिया गया है.
4. ट्रेन नंबर 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद ट्रेन को 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है.
5. ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज ट्रेन 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है.
6. ट्रेन नंबर 04379 रोजा-बरेली ट्रेन 25 मई से लेकर 3 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है.
7. ट्रेन नंबर 04380 बरेली-रोजा ट्रेन 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है.
8. ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज-बरेली 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card: खुद को फ्रॉड से बचाना चाहते हैं सुरक्षित, इस तरह चेक करें आधार हिस्ट्री


FD Rates: अब इस बैंक ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दर, ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जानें लेटेस्ट रेट्स