Northern Railway: पूर्वोत्तर रेलवे लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. यहां पर माल ढुलाई के मामले में रेलवे प्रशासन व्यापारियों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और आमजन की कसौटी पर खरा उतर रहा है. यही वजह है कि माल ढुलाई के मामले में हर साल आय में पिछले साल की अपेक्षा 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही माल लदान में बढ़ोत्तरी के लिए रेलवे के मुख्यालय व मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों की कोशिशों से पूर्वोत्तर रेलवे पर माल लदान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.
पिछले जून से इस जून में माल लदान 52.32 फीसदी बढ़ा
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क ज्यादाारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा व्यापारियों, औद्यौगिक प्रतिष्ठानों को एडवांस्ड माल-लदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस साल जून माह में कुल 0.4661 मीलियन टन माल का लदान हुआ, जो पिछले साल जून माह में कुल 0.3060 मीलियन टन की तुलना में 52.32 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल जून माह में माल लदान से 32.31 करोड़ की आय हुई. जबकि इस साल जून माह में इस मद से 64.94 करोड़ रुपए की आय हुई, जो कि गत वर्ष की तुलना में लगभग 101 फीसदी ज्यादा है.
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में माल लदान और माल ढुलाई में खासी बढ़त
सुनियोजित प्रयासों के नतीजों के तौर पर वित्त वर्ष 2024-25 में प्रथम तिमाही माह जून, 2024 तक कुल 0.9471 मीलियन टन माल लदान हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में पहली तिमाही माह जून, 2023 तक कुल 0.8689 मीलियन टन की तुलना में लगभग 09 फीसदी ज्यादा है. गत वित्त वर्ष 2023-24 में प्रथम तिमाही माह जून, 2023 तक माल लदान से 88.14 करोड़ रुपए की आय हुई. जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में प्रथम तिमाही माह जून, 2024 तक इस मद से 113.60 करोड़ की आय हुई. जो गतवर्ष की तुलना में 28.90 फीसदी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें