नई दिल्ली: बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर बड़ा हमला किया है. राजीव बजाज ने न सिर्फ नोटबंदी के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए, बल्कि नोटबंदी के आइडिया को ही गलत करार दिया.


राजीव बजाज ने नॉस्कॉम के सालाना लीडरशिप सम्मेलन में नोटबंदी के फैसले पर बरसते हुए कहा, ‘‘अगर आपका विचार और समाधान का तरीका सही है तो आप मक्खन में चाकू चलाने की तरह आगे बढ़ जाएंगे. अगर नोटबंदी जैसा विचार है तो क्रियान्वयन को दोष न दें. मेरा मानना है कि विचार ही गलत है.’’


आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद दोपहिया वाहनों की बिक्री में खासी कमी आई है.


ग़ौरतलब है कि बीते साल 8 नवबंर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 के रुपये नोट बंद करने का एलान किया था. सरकार ने ये काम कालेधन, नकली नोट, भ्रष्टाचार और आतंकवादी के आर्थिक स्त्रोत पर काबू पाने के लिए उठाया था.


नोटबंदी के बाद दोपहिया उद्योग का कारोबार घटा है और ये उद्योग अभी तक उबर नहीं पाया है. बजाज आटो की घरेलू बिक्री जनवरी महीने में (दोपहिया और तिपहिया सहित) 16 प्रतिशत तक बिक्री में कमी हुई.