Trillion MCap Club: मार्केट की नई सेंचुरी, 100 के पार हुईं 1 लाख करोड़ से ज्यादा एमकैप वाली कंपनियां
Rs 1 Trillion Market Cap: शेयर बाजार में इन दिनों चौतरफा रैली दिख रही है. प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स इस साल अब तक 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. अन्य सूचकांक भी खूब मजबूत हुए हैं...
घरेलू शेयर बाजार में लगातार रैली देखी जा रही है. बीएसई सेंसेक्स इस साल की शुरुआत से अब तक 10 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है. सेंसेक्स में तो सिर्फ बीते एक महीने में 10 हजार अंक की तेजी आई है. बाजार की रैली ब्रॉड बेस्ड होने से अन्य सूचकांक भी ऊपर चढ़ रहे है. इस रैली से बाजार पर लिस्टेड कंपनियों को फायदा हो रहा है और उनकी वैल्यू तेजी से बढ़ रही है.
1 लाख करोड से ज्यादा एमकैप का क्लब
लार्ज कैप और मिड कैप शेयरों में इस साल देखी जा रही मजबूत रैली के दम पर बीएसई पर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों की संख्या इतिहास में पहली बार 100 के पार निकल गई है. बाजार के आंकड़ों के अनुसार, अभी बीएसई पर कम से कम 101 ऐसी कंपनियां लिस्टेड हैं, जिनका बाजार पूंजीकरण 1 ट्रिलियन रुपये यानी 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
इस साल शामिल हुईं 29 कंपनियां
1 लाख करोड़ रुपये एमकैप वाले क्लब में शामिल कंपनियों की संख्या में इस साल बड़ी तेजी आई है. पिछले साल के समाप्त होने के बाद बीएसई पर लिस्टेड ऐसी कंपनियों की संख्या 74 थी. 2024 में अब तक 29 कंपनियां 1 लाख करोड़ रुपये एमकैप वाले क्लब में एंट्री कर चुकी हैं. हालांकि दूसरी ओर कुछ कंपनियों को नुकसान भी हुआ है और उन्हें क्लब से बाहर जाना पड़ा है. ऐसी कंपनियों की संख्या 2 है. इस तरह अब ऐसी कंपनियों की कुल संख्या 101 हो गई है.
2024 में लिस्ट से बाहर हुईं ये 2 कंपनियां
जनवरी से अब तक की अवधि में जिन दो कंपनियों को लाख करोड़ एमकैप क्लब से बाहर होना पड़ा है, वे अडानी टोटल गैस और श्री सीमेंट हैं. दोनों कंपनियों के शेयरों के भाव में गिरावट आने से उनके एमकैप पर असर हुआ है. दूसरी ओर क्लब में एंट्री करने वाली नई कंपनियों में पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शामिल हैं. इन दो मल्टीबैगर पीएसयू की एंट्री से ट्रिलियन रूपी क्लब में कंपनियों की सेंचुरी बनी है.
इन कंपनियों का एमकैप हुआ डबल
इस साल जिन कंपनियों का एमकैप सबसे तेजी से बढ़ा है, उनमें रेल विकास निगम (आरवीएनएल), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएल), संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, कमिंस इंडिया और इंडस टावर्स के नाम शामिल हैं. 2024 में इन कंपनियों की वैल्यू अब तक डबल से भी ज्यादा हुई हैं. इनके शेयरों के भाव 2024 में अब तक 174 फीसदी तक चढ़े हुए हैं.
इनकी वैल्यू में आई 90 फीसदी तक तेजी
इस साल 1 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप का स्तर हासिल करने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में एबीबी इंडिया, वोडाफोन आइडिया, वेदांता, सोलर इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनएचपीसी, जाइडस लाइफसाइंसेज, बॉश, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीज, एनएचपीसी, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) और मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा) शामिल हैं. इनके शेयरों में इस साल अब तक 50 से 90 फीसदी की तेजी आई है.
ये भी पढ़ें: बारिश से सरकार की बढ़ी उम्मीद, नरम होंगी आलू-प्याज-टमाटर की कीमतें