Investment for Children: अगर आप भी अपने बच्चों के फ्यूचर के लिए निवेश कर रहे हैं या फिर निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके फायदे की खबर है. बच्चों के लिए निवेश करने से पहले मां-बाप को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि उनकी जरूरत के समय पर आपको बड़ा फंड आसानी से मिल सके. आज के समय में पढ़ाई से लेकर प्रोफेशन डिग्री तक के लिए बड़े फंड की जरूरत होती है तो ऐसे में अगर आप उनके बचपन से ही सही प्लानिंग (child investment plans) करके चलेंगे तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि किन 5 बातों का आपको खास ध्यान रखना चाहिए-


इन 5 बातों गलतियों का रखना चाहिए खास ध्यान-


1. 10-15 सालों में आने वाली महंगाई का रखे ध्यान
पढ़ाई की लागत से ज्यादातर मां-बाप को टेंशन रहती है, लेकिन स्टडी के लिए सही निवेश करने से पहले आपको इंफ्लेशन का भी ध्यान रखना चाहिए. मान लीजिए आज के समय में किसी कोर्स की फीस 10 लाख रुपये है या फिर आप यह प्लान कर रहे हैं कि आज के समय के हिसाब से आपके बच्चे की पढ़ाई के लिए आपको 10 लाख रुपये की जरूरत होगी, लेकिन आने वाले 10 या 15 साल के बाद इस 10 लाख की कीमत में सालाना 5 फीसदी की दर से इजाफा होगा तो इस हिसाब से आपके बच्चे की पढ़ाई के समय आपके आज वाले 10 लाख की कीमत 21.07 लाख हो जाएगी. इसलिए मां-बाप को इंफ्लेशन रेट का निवेश के समय खास ध्यान देना चाहिए. 


2. निवेश में न करें देरी
इसके अलावा निवेश में देरी करना यह दूसरी सबसे आम गतली है जो आजकल ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाती है. आप निवेश करने में जितना लेट करेंगे आपका रिटर्न उतना ही कम हो जाएगा. इसके अलावा आपको कंपाउंडिग ब्याज का भी फायदा कम मिलेगा. मां-बांप को बच्चे के पैदा होते ही उसके लिए SIP या फिर दूसरे तरह के इंवेस्टमेंट विकल्प को शुरू कर देना चाहिए. मान लीजिए अगर आप बच्चे के बर्थ से ही हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी शुरू करेंगे और आपको 15 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो जब तक आपका बच्चा 20 साल का होगा तब तक उसके पार 1.33 करोड़ रुपये का फंड आसानी से हो जाएगा. 


3. अलग-अलग तरीकों से निवेश पर रखें ध्यान
इंडियन सामान में ज्यादातर लोग प्रापर्टी निवेश पर खास ध्यान देते हैं, लेकिन सिर्फ प्रापर्टी निवेश बच्चे के भविष्य के लिए काफी नहीं है आपको निवेश करने के अलग-अलग ऑप्शन को लेकर चलना चाहिए. जैसे आप फिक्सड डिपॉजिट, शेयर्स, यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान, डेट म्यूचुअल फंड और इक्विटी म्यूचुअल फंड जैसे ऑप्शन में भी निवेश करना चाहिए. 


4. इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए
इसके अलावा मां-बाप को भविष्य में न पता होने वाली घटनाओं का भी खास ख्याल रखना चाहिए. मां-बाप को आज के समय में टर्म प्लान, चिकित्सा बीमा जैसे प्लान भी लेने चाहिए. इससे संकट के समय आपके और आपके परिवार वालों को काफी मदद मिल जाती है. 


5. अन्य लक्ष्यों का भी रखें ध्यान
इसके अलावा आपको अन्य लक्ष्य और अचानक जरूरत पड़ने वाले कामों के लिए अलग तरह का फंड बनाकर रखना चाहिए, जिससे जरूरत आने पर आपको अपने  बच्चों के फंड या फिर एसआईपी खत्म न करना पड़े. अगर आप शुरुआत से ही इस तरह का प्लान लेकर चलेंगे तो आपको भविष्य में कभी भी फाइनेंशियल परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़गा.


यह भी पढ़ें: 


Petrol Price Today: आम जनता को झटका, आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट


त्योहारी सीजन में BoB ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब से सस्ते में मिलेगा होम लोन, चेक करें नई ब्याज दरें